धनबाद(DHANBAD): झारखंड ,पश्चिम बंगाल बॉर्डर पर पुलिस चेकिंग में लगातार सफलता मिल रही है. मैथन पुलिस ने रविवार को एक कार से लगभग 36 किलो चांदी बरामद किया है. कार में सवार तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. कार पर सवार लोग चांदी लेकर हजारीबाग जा रहे थे. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है .जानकारी के अनुसार कोलकाता से चांदी लेकर प्रदीप मंडल, संजू नासकर और विक्रमजीत राय हजारीबाग जा रहे थे. चांदी को कार की पीछे सीट में लगभग आधा दर्जन से अधिक पैकेट और बंडल बनाकर रखा गया था. पुलिस ने जांच शुरू की तो चांदी पकड़ा गया. चांदी की अनुमानित मूल्य लगभग 20 लाख रुपए बताया जाता है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
झारखंड और बंगाल चेक पोस्ट पर पुलिस की कार्रवाई तेज है. लोकसभा चुनाव में धनबल का उपयोग रोकने के लिए धनबाद पुलिस सक्रिय है. जगह-जगह जांच की जा रही है. इधर, धनबाद शहर के बरमसिया पुल के समीप चेकिंग के दौरान धनसार पुलिस ने किराए के एक वाहन से बैग में रखा हुआ पांच लाख रुपए बरामद किया है. इसकी सूचना पुलिस ने फ्लाइंग स्क्वॉड को दे दी है. रुपया जब्त कर मामले की जांच की जा रही है. रुपए जिनके पास से बरामद हुए हैं, उनका कहना है कि कार खरीदने के लिए बैंक से लोन लिया है. लोन की राशि को लेकर वह अपनी बहन के साथ घर जा रहे थे. यह शनिवार को हुई है.
धनबाद(निरसा) से विनोद सिंह की रिपोर्ट
4+