धनबाद(DHANBAD):प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को धनबाद की धरती से झारखंड में चुनाव का एजेंडा सेट कर दिया. मोदी की गारंटी तो रहेगी ही ,साथ ही झारखंड में चुनाव भ्रष्टाचार के मुद्दे पर ही बीजेपी लड़ेगी. संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ भी चुनावी मुद्दा हो सकता है. धनबाद में प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि धनबाद के लोगों की आवाज जेल तक भी सुनाई देनी चाहिए.उनका इशारा पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तरफ था.
भ्रष्टाचार के बहाने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं कांग्रेस के नेताओं पर भी खूब बोले पीएम
धनबाद की सभा में उन्होंने लगभग 45 मिनट तक भाषण किया .उन्होंने झारखंड में गठबंधन की सरकार को पूरी तरह से निशाने पर लिया .भ्रष्टाचार के बहाने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं कांग्रेस के नेताओं पर भी खूब बोले. उन्होंने कहा कि झारखंड में रंगदारी चरम पर है. कानून व्यवस्था चौपट है. इनसे विकास प्रभावित होता है. परिवारवादी पार्टी के लोग बेनामी संपत्ति की पहाड़ खड़ा कर लिए हैं. ऐसी बेईमानी से झारखंड नहीं चलेगा. घुसपैठ पर भी प्रधानमंत्री ने बोला. इसके बाद ऐसा लगता है कि संथाल परगना में भाजपा के लोग इस मुद्दे को जोर-जोर से उठाएंगे .झारखंड मुक्ति मोर्चा के गढ़ राजमहल में भी घुसपैठ की समस्या है. खासकर साहिबगंज और पाकुड़ में इन्हीं सब की वजह से भाजपा थोड़ी बेडफोर्ड पर है.
अफसोस है कि शिबू सोरेन के परिवार ने आदिवासियों की जमीन हड़पी है- बाबूलाल मरांडी
बाबूलाल मरांडी ने भी बीजेपी के चुनावी मुद्दे गिनाए और कहां कि भ्रष्टाचार ,राज्य की सबसे गंभीर समस्या है. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर कहा कि शिबू सोरेन परिवार के पास आज जितनी जमीन है, उतनी जमीन पूर्व के राजा महाराजाओं के पास भी नहीं थी .अफसोस है कि शिबू सोरेन के परिवार ने आदिवासियों की जमीन हड़पी है और इसी कारण से हेमंत सोरेन को जेल जाना पड़ा. अब चंपई सोरेन भी हेमंत के नक्शे कदम पर चल रहे हैं.धनबाद से जाते-जाते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि धनबाद की इस जनसभा में भारी संख्या में लोग उन्हें आशीर्वाद देने पहुंचे हैं . भीड़ से मोदी ने कहा कि एक काम मेरा आप लोग जरूर कर दीजिएगा , आस पड़ोस के जो लोग यहां इस सभा में नहीं पहुंचे हैं, उनसे भेंट कर कहिएगा कि मोदी ने प्रणाम किया है .प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को धनबाद की जमीन से झारखंड में चुनाव प्रचार का शंखनाद किया. धनबाद, गिरिडीह और कोडरमा लोकसभा क्षेत्र को मिलाकर एक क्लस्टर बनाया गया है और शुक्रवार को कलस्टर की इसी सभा से प्रधानमंत्री ने झारखंड में चुनाव प्रचार का श्री गणेश किया.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+