धनबाद(DHANBAD):प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को धनबाद की सिंदरी में hurl कारखाने का लोकार्पण के बाद कहा कि यूरिया के उत्पादन में देश बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है .फिलहाल देश में यूरिया का उत्पादन 310 लाख मैट्रिक टन हो रहा है. रामागुंडम ,गोरखपुर, बरौनी कारखाने फिर से शुरू हो गए हैं .आज सिंदरी का भी नाम इसमें जुड़ गया. तालचर कारखाना भी डेढ़, 2 साल में काम करने लगेगा. यहां उन्होंने जोर देकर कहा कि जनता के भरोसे के आश्रय हम कह सकते हैं कि तालचर कारखाने का उद्घाटन करने भी वही आएंगे.
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज झारखंड में रेल क्रांति की एक नए अध्याय जुड़ गया
पीएम ने कहा कि पूरे देश के कारखाने जब अपनी पूरी क्षमता के साथ काम करने लगेंगे तो यूरिया का उत्पादन 60 लाख मैट्रिक टन से भी अधिक हो जाएगा. इससे विदेशी मुद्रा की बचत होगी और इस पैसे का इस्तेमाल किसानों के हित में किया जाएगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि आज झारखंड में रेल क्रांति की एक नए अध्याय जुड़ गया. मौजूदा रेल लाइन की दोहरीकरण का शिलान्यास हुआ .धनबाद चंद्रपुरा रेल लाइन के वैकल्पिक रास्ते का भी शिलान्यास हुआ. इससे भूमिगतआग से जूझ रही वर्तमान रेल लाइन को काफी राहत मिलेगी.
केंद्र सरकार झारखंड के विकास में पूरा सहयोग कर रही है-पीएम
2018 में hurl कंपनी का शिलान्यास प्रधानमंत्री ने किया था और 2024 में आज उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि पूरा देश बहुत तेजी से विकास कर रहा है .इसके लिए झारखंड को भी विकसित बनाना होगा .केंद्र सरकार झारखंड के विकास में पूरा सहयोग कर रही है. सिंदरी की सभा के बाद प्रधानमंत्री धनबाद के बरवाअड्डा में जनसभा को संबोधित करेंगे.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+