गिरिडीह(Giridih)- गिरीडीह के पारसनाथ रेलवे स्टेशन अब देखने में और खूबसूरत दिखेगा. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत योजना की नींव रखी , उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 508 रेलवे स्टेशनों का शिलान्यास किया. पारसनाथ रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण के लिए 30 करोड़ 40 लाख रुपए आवंटित किए गए. जिससे इस स्टेशन का कायाकल्प किया जाएगा .
रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन
इस दौरान कार्यक्रम का आय़ोजन हुआ, राज्यसभा सांसद समीर उरांव, राज्यसभा सांसद आदित्य प्रसाद सहित रेलवे के अधिकारी जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग मौजूद थे. शुरुआत में स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके बाद ही पीएम मोदी ने 508 रेलवे स्टेशनों को शिलान्यास वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया. कार्यक्रम में अमृत भारत स्टेशन के रूप में बनने वाले स्टेशन में मिलने वाली सुविधाएं और स्टेशन पर बिल्डिंग स्ट्रक्चर को दिखाया गया. जहां समुचित लाइटिंग व्यवस्था यात्रियों की सुविधाओं के लिए एक्सलेटर लिफ्ट वेटिंग रूम फ्री वाईफाई जैसी सुविधाओं की जानकारी दी गई. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 के पहले स्टेशनों का कायाकल्प नहीं किया गया था लेकिन आज देश लगातार उन्नति की ओर आगे बढ़ रहा है. आज रेलवे स्टेशनों को हवाई अड्डो जैसी सुविधाएं मिलेगी. वही इस कार्यक्रम से लोगों में काफी उत्साह का माहौल देखा गया.
जैन तीर्थयात्रियों की बढ़ेगी संख्या
अमृत भारत योजना से पारसनाथ रेलवे स्टेशन के दिन बदलेंगे ही. इसके साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार भी मुहैया होगा. देश और विदेश से आने वाले जैन तीर्थयात्रियों की संख्या में भी इजाफा होगा. पारसनाथ स्टेशन में देश-विदेश से तीर्थयात्री पारसनाथ के लिए जाते हैं. जो जैनियों का पवित्र तीर्थस्थल है.
रिपोर्ट:दिनेश कुमार
4+