देवघर(DEOGHAR): हाल ही मुंबई में I.N.D.I.A गठबंधन की एक सफल बैठक आयोजित हुई थी. इसके बाद से देश के पीएम नरेंद्र मोदी को इससे बेचैनी होने लगा है इसलिए वह देश की मूलभूत समस्या से लोगों का मन भटकाने के लिए INDIA VS भारत करने लगे है. ये बातें झारखंड के पूर्व नगर विकास और पर्यटन मंत्री सुरेश पासवान ने कही है. इन्होंने 2024 में I I.N.D.I.Aजीतेगा और भारत पर राजनीति करने वाले की करारी हार होने का दावा किया है.
भारत के साथ साथ गरीबी,बेरोजगारी की बात भी कीजिए-पूर्व मंत्री
राजद के वरिष्ठ नेता और झारखंड के पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा है कि देश में गरीबी,बेरोजगारी, महंगाई, किसान के मुद्दे पर क्यों नहीं बोलते है. इन सभी मुद्दों को लोगो के मन से भटकाने के लिए INDIA और भारत का मुद्दा लाए है. लेकिन अब देश की जनता इनके जुमलेबाजी को समझ चुकी है. इन्होंने दावा किया है कि 2024 में I.N.D.I.A गठबंधन की भारी जीत होगी और भारत पर राजनीति करने वालों की करारी हार होगी.
डुमरी उपचुनाव में I.N.D.I.A गठबंधन उम्मीदवार की जीत पक्की
डुमरी उपचुनाव में I.N.D.I.A गठबंधन की उम्मीदवार बेबी देवी की भारी जीत होने का दावा पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने किया है. इन्होंने कहा कि देश की जनता का जुनून I.N.D.I.A के पक्ष में हो गया है. ऐसे में डुमरी उपचुनाव जीत कर झारखंड में I.N.D.I.A गठबंधन का खाता खुलेगा जो भारत पर राजनीति करने वाले दलों की नींद उड़ा देगा. बहरहाल देश में अलग अलग लोगों की अपनी अपनी समस्या और मुद्दा है. लेकिन India बनाम भारत का मुद्दा देश मे इस वक्त काफी ज्वलनशील हो गया है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+