रांची(RANCHI): देश की गौरव रांची की एचईसी बंद होने के कगार पर पहुंच गई. कंपनी में काम करने वाले कर्मियों को 18 माह से वेतन नहीं मिला है. अब कंपनी के कर्मी अपना घर चलाने के लिए चाय और मैगी सड़क पर बेचने को मजबूर हो गए. कंपनी की बदहाली पर केंद्र सरकार के रवैया देख इंडिया गठबंधन कर्मियों की आवाज बन कर सदन से सड़क तक आंदोलन कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब राज्यपाल से मिलकर HEC को बचाने की गुहार लगाई है.
राज्यपाल से मिला आश्वासन
इंडिया गठबंधन के नेताओं ने महामहिम राज्यपाल से मुलाक़ात कर ज्ञापन सौंपा है. इंडिया गठबंधन की ओर से झामुमो, कांग्रेस और सीपीआई के नेता शामिल थे. करीब एक घंटे की इस मुलाकात में नेताओं ने राज्यपाल को HEC की दुर्दशा से अवगत कराया. महामहिम राज्यपाल ने भी आश्वासन दिया कि इस विषय को लेकर केंद्र में बात रखी जाएगी. साथ ही राज्यपाल एक बार HEC का भी भ्रमण करेंगे.
केंद्र सरकार कंपनी को बेचने में लगी
मुलाकात के बाद इंडिया गठबंधन के नेताओं ने कहा कि HEC को बचाना हमारा दायित्व है. केंद्र सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है.नेताओं ने कहा कि इस मामले को जब सदन में उठाया तो बोलने से रोका गया. लेकिन हम सड़क से सदन तक इसे बचाने के लिए आवाज उठाते रहेंगे. इंडिया गठबंधन के नेताओं का मानना है कि केंद्र सरकार कंपनी को बेचने के फिराक में है. यही कारण है कि इसकी बदहाली दूर नहीं हो रही है.
4+