रांची(RANCHI): झारखंड समेत देश में केन्द्रीय एजेंसी की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. ईडी की कार्रवाई में कई सलाखों के पीछे जा चुके है. लेकिन अब ईडी की टीम को ही आरोपी टारगेट कर हमला करने की साजिश रच रहे है. इस पर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. भाजपा का दावा है कि भ्रष्टाचार में डूबे लोगों की जांच हो रही है तो अब बौखला गए है. बंगाल में 24 घंटे में दो बार ईडी की टीम पर हमला हुआ. इसके अलावा झारखंड में ईडी की टीम पर नक्सलियों से हमले की साजिश रची गई.
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव झारखंड और पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार की जांच कर रहे ईडी के अफसरों के खिलाफ लगातार साजिश हो रही है. पश्चिम बंगाल में तो 48 घंटे के भीतर दूसरी बार ईडी की टीम पर हमला हुआ. यूपीए के 10 वर्षों के शासनकाल में ईडी ने सिर्फ ₹5000 करोड़ के अवैध संपत्ति और कैश की रिकवरी की थी. जबकि यह रिकवरी एनडीए के शासनकाल के साढ़े 9 वर्षों में बढ़ कर ₹1,25,000 करोड़ से ज्यादा की हो गई है.
झारखंड में भी ईडी के अफसरों पर जेल के भीतर बंद सत्ता के करीब रहे दलालों ने नक्सलियों से हमला कराने और हनी ट्रैप में फसाने की साजिश रची थी. लेकिन इन चीजों से नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में चल रहा भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान विचलित नहीं होने वाला है.सारे भ्रष्टाचारी जेल के भीतर ही दिखेंगे.
4+