रांची(RANCHI): जिस थाली में खाया उसी थाली में छेद करने की कहावत तो आपने सुनी होगी. लेकिन यह कहावत राजधानी रांची में चरितार्थ होती दिखी. जिस पेट्रोल पंप पर काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था उसी पेट्रोल पंप को लूटने की योजना एक युवक ने बना डाला. लेकिन वह इस लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले पुलिस की सतर्कता से सलाखों के पीछे चला गया. रांची एसएसपी चंदन सिन्हा को गुप्त सूचना मिली. जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया. अपराधी की गिरफ्तारी BIT थाना क्षेत्र की हुई है. गिरफ्तार दीपक कुमार कुख्यात अपराधी है जो पूर्व में भी जेल जा चुका है.
सिटी एसपी राज कुमार मेहता ने बताया वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर BIT थाना क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया था. जिसके आधार पर चेकिंग अभियान शुरू किया गया. जिसमें पुलिस ने एक युवक दीपक कुमार को रुकने का इशारा किया. पुलिस को देख वह भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने उसे खदेड़ कर पड़कर उसे चेक किया गया. तो उसके पास से एक देशी कट्टा और कारतूस बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि पूर्व में भी दीपक जेल जा चुका है. जेल में उसे स्पेशल सेल में रखा गया था.
पपेट्रोल पंप पर करता था काम
उन्होंने बताया कि युवक एक पेट्रोल पंप पर काम करता था. वहां पर उसकी तनख्वाह कम थी और वह अपनी इनकम बढ़ाने के लिए उसी पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बनाया. युवक पेट्रोल पंप को लूटने जा रहा था. लेकिन पुलिस ने उससे पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया.
रिपोर्ट. समीर हुसैन
4+