बोकारो(BOKARO): जिला के गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत होसिर स्थित तेनुघाट पेट्रोल पम्प के सफाई कर्मचारी रामेश्वर यादव उर्फ ठुकरु की शुक्रवार को कार्य करने के दौरान संदिग्ध परिस्थिती में मौत हो गई. सूचना मिलते ही परिजन और स्थानीय ग्रामीण मुआवजा को लेकर घण्टो बवाल काटा.इस दौरान घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच कर मामले को शान्त कराया.साथ ही पेट्रोल पंप की ओर सहयोग के रूप में दो लाख रुपये देने की बात हुई.
समझौता करने वाले में यह रहे शामिल
सीओ संदीप अनुराग टोपनो,थाना प्रभारी राजेश रंजन,अवर निरीक्षक अनुज प्रसाद व पेट्रोल पंप संचालक आनंद माणिक की उपस्थिति में एक समझौता वार्ता हुआ.जिसमें तय किया गया कि पम्प संचालक के तरफ से मृतक के आश्रितों को दो लाख रुपए एवं सरकार की ओर से सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत बीस हजार रुपए दिया जाएगा.समझौता वार्ता के बाद लगभग दस बजे रात ग्रामीणों ने शव को पम्प से उठा लिया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पेट्रोल पंप में रामेश्वर यादव सफाई कर्मचारी के रूप में कार्यरत था.
चिकित्सक ने मृत घोषित किया
पंप पर कार्यरत कर्मचारियों ने स्थानीय एक निजी चिकित्सक को दिखाया.उन्होंने बताया कि मरीज की हालत गंभीर है और इसे अविलंब अस्पताल ले जाया जाय. इसके बाद कर्मचारियों ने इलाज के लिए बनासो के एक निजी अस्पताल ले गए.जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद उसे गोमिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी ले जाया गया. जहाँ पर भी चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
इधर मृतक के परिजन अजय यादव ने बताया कि मेरे दादा रामेश्वर यादव का पंप मालिक की ओर से सही ढंग से इलाज नहीं कराया गया, जिसके कारण उनकी मौत हुई.
मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी,मुखिया पार्वती देवी,मुखिया सावित्री देवी, पंसस गीता देवी, भाजपा नेता चितरंजन साव, मोहन नायक,विद्यानंद प्रसाद,सुधीर ठाकुर, अमन वर्मा,चित्तरंजन सिंह,टुनटुन राम,कुलदीप राम,बासुदेव यादव आदि उपस्थित थे.
रिपोर्ट: संजय कुमार
4+