रांची(RANCHI): सीएम हेमंत के पूर्व सचिव राजीव अरुण एक्का की परेशानियां खत्म होती नजर नहीं आ रही है, एक तरफ यह दावा किया जा रहा है कि भाजपा ने इस पूरे प्रकरण को लेकर एक पेन ड्राइव ईडी को सुपूर्द किया है, वहीं दूसरी ओर यह खबर भी है कि कार्मिक विभाग उन्हे शो कॉज नोटिस जारी करने की तैयारी में है, माना जा रहा है कि इस प्रकरण को सामने आने के बाद सरकार के अन्दर भी बेचैनी है, यही कारण है कि उन्हे नोटिस जारी करने की तैयारी की जा रही है.
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल ने जारी किया था वीडियो क्लिप
हम यहां बता दें कि पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने एक वीडियो क्लिप जारी कर यह दावा किया था कि राजीव अरुण एक्का व्यवसायी विशाल चौधरी के निजी कार्यलय में बैठकर सरकारी फाइलों का निष्पादन कर रहे थें, जिसके बाद सरकार ने उन्हे प्रधान सचिव से हटाकर पंचायती राज भेज दिया था, लेकिन भाजपा इसे सीएम हेमंत की विश्वसनीयता से जोड़ कर देख रही है, भाजपा का दावा है कि इस पूरे प्रकरण में सीएम हेमंत की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए और यह तब ही संभव है जब इस मामले की जांच सीबीआई के द्वारा किया जाय, यही कारण है कि भाजपा ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिलकर इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है.
बन सकता है सर्विस कोड उल्लंघन का मामला
इधर सरकार भी राजीव अरुण एक्का के जवाब से संतुष्ट नहीं दिख रही है, यही कारण है कि अब इस मामले में कार्मिक विभाग शोकॉज नोटिस जारी कर राजीव एक्का से जवाब मांगने की तैयारी में हैं. यहां बता दें कि यदि आगे की जांच में इन आरोपों की पुष्टि हो जाती है, तो यह कानूनी तौर पर सर्विस कोड उल्लंघन का मामला बन सकता है और उस स्थिति में इनकी नौकरी पर भी संकट आ सकता है.
4+