लौहनगरी में बढ़ती छिनतई और चोरी मामले में फूटा लोगों का गुस्सा,साकची थाना के बाहर आम जनता का प्रदर्शन


जमशेदपुर(Jamshedpur):जमशेदपुर जन सुविधा मंच द्वारा साकची थाना पर जोरदार प्रदर्शन किया गया.जहां मंच का आरोप है कि साकची थाना क्षेत्र मे छिनतई, चोरी झपट्टा गिरोह से और ठग गिरोह काफी सक्रिय है. जहां आए दिन इस तरह की घटनाओं से आम जनता काफी परेशान हो गई है.इन घटनाओ के विरोध में जन सुविधा मंच ने जोरदार प्रदर्शन कर थाना प्रभारी को सभी घटनाओ पर रोक लगाने की मांग की है.
बढ़ती छिनतई और चोरी पर फूटा लोगों का गुस्सा
मंच का साफ कहना है कि इस तरह की घटनाओ से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. , जिस कारण थाना प्रभारी से इन सभी घटनाओ पर जल्द से जल्द रोक लगाने की मांग मंच ने किया है. साथ ही जन सुविधा मंच ने कहा कि अब भी छिनतई, चोरी, झपट्टा गिरोह और ठग गिरोह पर रोक नहीं लगी तो मंच आगे और भी उग्र आंदोलन करेगा.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा
4+