सर्च टैलेंट शो के ऑडिशन में लोगों की उमड़ी भीड़, रांची और बनारस के प्रतिभागी भी हुए शामिल


पलामू(PALAMU): मेदिनीनगर शहर के बीचों-बीच स्थित महेंद्र आर्केड के तीसरे फ्लोर पर रियलिटी शो -सर्च टैलेंट एडिशन 5 का ऑडिशन का आयोजन किया गया. इस ऑडीशन में डांस, सिंगिंग, क्विज और मॉडलिंग की कंपटीशन में झारखंड की प्रतिभागियों के साथ दूसरे राज्य के प्रतिभागियों ने भाग लिया. इस ऑडिशन में उत्तर प्रदेश, ओडिशा, बिहार से आए प्रतिभागियों की प्रतिभा देखने को मिली.
एक माह पूर्व से हो रहा था रजिस्ट्रेशन
सर्च टैलेंट में ऑडिशन के लिए पिछले एक माह से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू थी. जिसमे कुल 1750 लोगो ने अपने नाम को पंजीकृत कराया था, लेकिन बीच में बढ़ते क्रेज को देख ऑडिशन वाली तिथि को लगभग 270 लोगो ने ऑडिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया. टैलेंट शोज के मुख्य सचिव - सूर्यकांत कुमार ने बताया कि पिछले जितने भी एडिशंस ऑर्गेनाइज किया गया था. अगर उससे कंपैरिजन किया जाए तो इस साल का क्राउड कई गुना ज्यादा था. यह भी बताया कि आज की क्राउड को देखकर बहुत से ऐसे प्रतिभागी हैं जो ऑडिशन से वंचित रह गए हैं, इसलिए टीम के साथ बैठक कर के जल्द से जल्द से ऑडिशन की एक और तिथि घोषित की जाएगी. प्रतिभागियों को निराश होने की अब जरूरत नहीं है जो बाकी रह गए हैं, उन्हे मौका दिया जाएगा.
ये थे जूरी मेम्बर्स
टैलेंट शोज के प्रोग्राम कॉर्डिनेटर - आशीष सिंह ने बताया कि शोज की विभिन्न प्रतियोगिता के अलग-अलग जूरी मेंबर्स को आमंत्रित की गई थी. जिससे प्रतिभागियों का चयन एलिमिनेशन राउंड के लिए एक बेहतर तरीके से की जा सके. उन्होंने बताया कि सिंगिंग प्रतियोगिता में जूरी मेंबर्स - शास्त्रीय संगीतकार - राम किशोर पांडे , श्याम किशोर पांडे, व सिंगिंग रॉकर्स - कुमार श्रीकांत उपस्थित थे.
मॉडलिंग में जूरी मेंबर्स के रूप में - प्रवेश दुबे एवम क्विज में जूरी मेंबर्स के रूप में अभिमन्यु दुबे और डांस की जूरी मेंबर्स में अमजद उर्फ गुड्डू ने अपनी अपनी भूमिका निभाई जो उपरोक्त प्रतियोगिता में रिनाउंड आर्टिस्ट रह चुके है. मंच का संचालन - शहर के सुप्रसिद्ध एंकर अमित कुमार श्रीवास्तव ने किया एवम सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक समां को बांधे भी रखा. देर शाम तक प्रतिभागियों के साथ साथ अभिभावकों का साथ बना रहा. रियलिटी शोज - सर्च टैलेंट एडिशन 5 की पहली ऑडिशन को सफल बनाने में धीरज तिवारी, आलोक कुमार शुक्ला, आकाश कुमार सिन्हा, सुमित कुमार, मोहम्मद रजी आदि का नाम शामिल है.
4+