धनबाद(DHANBAD): मंगलवार को उपायुक्त वरुण रंजन ने जनता दरबार में लोगो की शिकायतें सुनी. लोगो के आश्वस्त किया कि सभी शिकायतों का जल्द से जल्द जाँच कराकर उचित समाधान का प्रयास किया जाएगा. महुदा थाना क्षेत्र से आयी अख्तरी बीबी ने बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा द्वारा मृतक के आश्रितों से जबरन केसीसी लोन वसूली के संबंध में उपायुक्त को एक आवेदन दिया.
बैंक पर भी प्रताड़ित करने का आरोप
उन्होंने बताया कि पति स्वर्गीय सुलेमान अंसारी द्वारा ₹15000 केसीसी लोन बैंक आफ इंडिया ,भाटडीह शाखा से लिया गया तह. उनकी मृत्यु 27 जनवरी" 2021 को हो गई. अब बैंक ऑफ़ इंडिया जबरन वसूली के लिए दबाव बना रहा है. आगे कहा कि मैं एक गरीब विधवा महिला हूं, मेरी आर्थिक स्थिति खराब है. उन्होंने उपायुक्त से सहायता की मांग की. उपायुक्त ने इस मामले को संबंधित पदाधिकारी को निष्पादन के लिए निर्देशित किया. मनईटांड़ से आई सुनीता देवी ने सरकारी जमीन पर दबंगों द्वारा अतिक्रमण व निर्माण करने के संबंध में उपायुक्त को एक आवेदन दिया.
मनईटांड़ में सरकारी जमीं कब्जे की शिकायत
उन्होंने बताया कि कुछ दबंगों द्वारा मनईटांड़, सरकारी कुआं के समीप गैराबाद सरकारी जमीन पर जबरन बलपूर्वक अतिक्रमण व निर्माण कार्य किया जा रहा है. इसकी सूचना अंचलाधिकारी, एसडीओ को भी दी गई है, परंतु अब तक कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने उक्त जमीन पर सरकारी बोर्ड लगाने एवं दबंगो के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. उपायुक्त ने इस मामले को संबंधित अंचलाधिकारी को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा. इसके अलावे जनता दरबार में शिक्षा, जमीन विवाद संबंधी, पारिवारिक विवाद, ऑनलाइन रसीद, आवास, पेंशन, रोजगार, स्वास्थ्य, मुआवजा से संबंधित शिकायतें आई. उपायुक्त ने लोगों को भरोसा दिलाया कि आपकी समस्याओं को दूर करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+