रांची(RANCHI): झारखंड के लोग अगर शिमला, कश्मीर या मनाली घूमने का प्रोग्राम बना रहे हैं तो थोड़ा इंतजार कर लें. जल्द ही आपको शिमला और कश्मीर का लुत्फ रांची में मिल सकता है. दरअसल, रांची के कांके में लगातार पारा गिर रहा है और कनकनी बढ़ती जा रही है. ऐसे में संभावना है कि कांके में जल्द ही लोगों को ओलावृष्टि देखने को मिल जाए. अगर, ऐसा हुआ तो लोगों को रांची में ही शिमला की तरह बर्फबारी का लुत्फ उठाने का मौका मिल जाएगा.
पिछले साल हुई थी कांके में ओलावृष्टि
बता दें कि पिछले साल रांची के कांके में जमकर ओलावृष्टि हुई थी. जिसने लोगों को बर्फबारी का एहसास कराया था. पूरे इलाके में बर्फ जमा हो गया था. लोगों को रांची में शिमला जैसा अनुभव महसूस हो रहा था. ऐसे में फिर से लोगों को ये अनुभव महसूस करने का मौका मिल सकता है. दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ के बाद उत्तर भारत से आने वाली बर्फीली हवाओं का प्रवेश सीधे झारखंड में हो रहा हैं. इससे दिनों दिन तापमान में गिरावट हो रही है. रांची के कांके में पारा आम तौर पर ठंड में कम ही रहती है. यहां पारा 0 डिग्री तक चला जाता है. इस बार भी लगातार तापमान में गिरावट हो रही है और पारा धीरे-धीरे कम होता जा रहा है.
न्यूनतम तापमान में 6 डिग्री तक गिरावट आ सकती है
बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर की सर्द हवा का रुख से राज्य के निवासियों को कपकपाने की सम्भावना पूरी तरह बनी हुई है. न्यूनतम तापमान में 6 डिग्री तक गिरावट आ सकती है. वहीं अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री नीचे आने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक देश के उत्तरी भाग में शीतलहर का दौर शुरु हो चुका है. बंगाल की खाड़ी में बना तूफान अब दक्षिण पश्चिम दिशा में श्रीलंका तट की ओर है. सोमवार को राज्य में कही-कहीं आंशिक बादल छाए रहने की संभावना बनी हुई है. हवा के रुख में भी बदलाव आने की संभावना है. दक्षिण पूर्व की जगह उत्तर पश्चिम की सर्द हवा कनकनी बढ़ाएगी. हालांकि, पिछले 24 घंटों के दौरान राजधानी रांची सबसे अधिक गर्म रहा. राजधानी में न्यूनतम और आधिकतम दोनो तापमान सामान्य से सात डिग्री तक अधिक चल रहा है. राजधानी में 25 दिसम्बर को न्यूनतम तापमान सबसे अधिक 16.0 डिग्री दर्ज़ किया गया. यह सामान्य से सात डिग्री अधिक है.
सिमडेगा जिले में न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री रहा
राज्य भर के कुछ जगहों को छोड़कर अधिकांश जगहों पर सामान्य से अधिक तापमान है. सबसे अधिक तापमान जमशेदपुर में 31.0 डिग्री सेल्सियस रहा. यह तापमान सामान्य से 5 डिग्री अधिक है. सबसे अधिक ठंडा जिला के तौर पर सिमडेगा रहा. न्यूनतम तापमान सिमडेगा में 9.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज़ किया गया है.
4+