गुमला(GUMLA):गुमला में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को लेकर गुमला जिला परिवहन विभाग गंभीर है, जिसको रोकने के लिए विभाग की ओर पूरी कोशिश की जा रही है, इसके लिए कई स्तर पर काम किये जा रहे हैं, इसी क्रम में बाइक चेकिंग के दौरान परिवहन विभाग की ओर से लोगों के बीच हेलमेट का भी वितरण किया गया. वैसे तो पूरे राज्य के लिए सड़क दुर्घटना एक बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है, जहां लगातार लोगों की जान जा रही है, लेकिन गुमला जिला झारखंड के एक ऐसा जिला है, जहां कोई ऐसा दिन नहीं होता है, जब सड़क दुर्घटना में किसी की जान नहीं जाती है.
लगातार बाइक दुर्घटनाओं में लोगों की जान जा रही है
खासकर बाइक की दुर्घटना में लोगों की जान जा रही है, वही इसमें में लोगों की जान इसलिए अधिक जाती है क्योंकि लोग हेलमेट का उपयोग नहीं करते है. अभी हाल में ही एक युवक और एक युवती की बाइक पर जाने के दौरान सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. इसको रोकने के उद्देश्य से अब परिवहन विभाग लोगों को फाइन काटने के साथ ही हेलमेट भी वितरण कर रही है.जिला परिवहन पदाधिकारी राकेश गोप की माने तो उनका उद्देश्य लोगो को हेलमेट पहनने की आदत डालना है ताकि वे नियमित रूप से हेलमेट पहने और ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए बाइक चलाएं.
लोगों ने बिना हेलमेट के ना चलने की कसम खायी
वहीं इस अभियान के दौरान पुलिस के वरीय पदाधिकारी एसडीपीओ सुरेश प्रसड यादव भी मौजूद रहते है, जो सभी को ट्रैफिक नियमो का पालन करने की सलाह भी दे रहे हैं, साथ ही सख्ती से हिदायत भी दे रहे है, उनकी माने तो एक तो लोग अपनी लापरवाही में अपनी जान गंवाते है, जिसको लेकर परिजनों और आम लोगों की ओर से सड़क जाम कर हंगामा भी किया जाता है, जिससे कानून व्यावस्था की समस्या पैदा होती है, जो एक बड़ी समस्या है.जिन लोगों को फाइन देने पर गिफ्ट के रूप में हेलमेट प्राप्त हुआ, उनलोगो ने भी अपनी गलती स्वीकार करते हुए आगे से बिना हेलमेट के ना चलने की कसम खायी.परिवहन विभाग की पहल निश्चित रूप से काफी सराहनीय है, लेकिन दुर्भगय की बात है कि लगातार सड़क दुर्घटनाओ में लोगो की जान जाने की घटना को देखने के बाद भी लोग सावधानी नहीं बरतते है, जो काफी चिंता का विषय है. अभी भी समय है कि हम सावधान हो जाये और ट्रैफिक नियमो का पालन करें, वरना घटना होने के बाद होने वाली क्षति की कोई भरपाई नही कर सकता है.
रिपोर्ट-सुशील कुमार
4+