गढ़वा(GADHWA):भारत सरकार की ओर से देश में बड़े स्तर पर टीबी मुक्त भारत के लिए अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन इस मुहिम को लेकर गढ़वा जिले मे कोई असर नहीं दिख रहा है, क्योंकि यंहा लगातार टीबी की बीमारी अपना पैर पसार रहा है. ताजा मामला गढ़वा जिले के नगर उंटारी थाना के पतरिया गांव मे पिछले एक वर्ष मे टीवी बीमारी ने लगभग एक दर्जन लोगो को अपने आगोश मे ले लिया जबकि इस बीमारी से कई लोग ग्रसित है.
एक साल में अब तक एक दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है
आपको बताये कि गढ़वा जिले के नगर उंटारी प्रखंड का पथरिया गांव में इन दिनों इस गांव मे लगातर मौत का सिलसिला जारी है, क्योंकि इस गांव के आदिम जाति के लोगो मे टीबी की बीमारी लगातर बढ़ रहे है, इस बीमारी की वजह से एक वर्ष मे एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, तो वहीं इस गांव के दो दर्जन से अधिक लोग अभी भी टीवी की बीमारी से ग्रसित है.वहीं ग्रामीणों के पास इतने रुपये नहीं है की ये लोग अपना इलाज कहीं और करा सके. महिला,पुरुष जवान से लेकर बूढ़े तक इस बीमारी के चपेट मे आ गए है.
पढ़ें मामले पर सिविल सर्जन पर क्या कहा
स्वास्थ विभाग को जैसे ही इसकी जानकारी मिली विभाग ने तुरंत इस गांव मे मेडिकल कैम्प लगाकर पुरे गांव वालो की जांच की तो दो लोगो को ही इसकी रिपोर्ट पॉजेटिव आई.हालांकि विभाग ने सभी लोगो का इलाज किया.सिविल सर्जन ने कहा कि जानकारी मिलते ही मेडिकल टीम को लगाया गया है, उन्होने कहा कि कोई अन्य बीमारी से भी मौत हो सकती है, सभी लोगों की मौत टीबी से हुई है यह कहना गलत है.
4+