धनबाद(DHANBAD) : उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और कोहरे के कारण रेल के पहिए धीमे हो गए है. कहीं कोहरे के कारण ट्रेनें लेट चल रही है तो कहीं रेल पटरी में दरार की सूचना पर ट्रेनों को जहां-तहां रोक दिया जा रहा है. राजधानी सहित अन्य प्रीमियम ट्रेनें 8 से 10 घंटे विलंब से चल रही है. बंगाल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस गुरुवार को लगभग 3 बजे धनबाद पहुंची. इसी तरह अन्य ट्रेनें भी लेट चल रही है. यात्रियों को इससे बड़ी परेशानी हो रही है. जिनके साथ मरीज है ,उन्हें तो भरी परेशानी हो रही है. कई मरीजों को ऑक्सीजन लगा होता है, ऐसे में कम से कम प्लेटफार्म पर ट्रेनों के इंतजार करने वाले लोगों और उनके परिजनों को भारी परेशानी होती है. ट्रेन में जो लोग यात्रा करते हैं ,उन्हें भी परेशानी होती है लेकिन इंतजार करने वालो को अधिक होती है.
रेल के बताने और छुपाने के तरीके से यात्री नाराज
यात्रियों का कहना है कि रेलवे का यह तरीका बिल्कुल गलत है. पहले कहा जाता है कि ट्रेन आधे घंटे विलंब से आएगी, फिर उसे बढ़ाकर 2 घंटे कर दिया जाता है, फिर उसे 5 घंटे कर दिया जाता है और ट्रेन आती है 8 से 10 घंटे लेट. रेलवे को चाहिए कि एक ही बार बता दे कि कोहरे के कारण फला- फला ट्रेन 8 घंटे या 10 घंटे विलंब से स्टेशन पर पहुंचेगी. इससे कम से कम पकड़ने वाले लोगों और उनके परिजनों को थोड़ी बहुत राहत मिल सकती है. उन लोगों को ज्यादा परेशानी हो रही है, जिन्हें कनेक्टिंग ट्रेन पकड़ना होता है. ऐसे ही एक यात्री का कहना है कि उन्हें कल रात में बनारस में रूकना पड़ा. उसके बाद ट्रेन से धनबाद आये है. उन्हें आसनसोल जाना है. आगे दूसरे यात्री का कहना था कि उनके साथ मरीज है और वह परेशानी में ट्रेन का इंतजार कर रहे है.
रिपोर्ट : शाम्भवी सिंह, धनबाद
4+