रांची(RANCHI ): - झारखंड चैंबर्स ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज(FJCCI) यानी चेंबर का चुनाव रविवार को संपन्न होकर इस चुनाव में 21 लोगों को चुना गया. वर्ष 2024 25 के लिए हुए इस चुनाव में पूरी प्रदेश से मतदाता शामिल हुए. इस चुनाव में भी आधे से कम लोग वोट करने आए.
चेंबर के चुनाव की खास बात को जानिए
चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के चुनाव में काफी उत्साह देखा गया.रांची के पीपी कंपाउंड स्थित गुरु नानक स्कूल परिसर में चुनाव कराया गया. फेडरेशन का ऑफ़ झारखंड चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के इस सालाना चुनाव में कुल 35 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. लगभग सभी परेश गट्टानी टीम के सदस्य हैं. जीतने वालों में आदित्य मल्होत्रा,ज्योति कुमारी ,नवजोत अलंग, परेश गट्टानी,प्रवीण लोहिया राम बांगर डॉ अभिषेक रामदीन अमित शर्मा रोहित पोद्दार,राहुल साबू,रोहित अग्रवाल, विकास विजय वर्गीय,शैलेश अग्रवाल,अनिल अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, साहित्य पवन, विमल कुमार फोगला, फोगला आस्था किरण, सुनील कुमार सरावगी,संजय अखौरी और नवीन कुमार अग्रवाल शामिल हैं.
कौन बनेगा चेंबर ऑफ कॉमर्स झारखंड इकाई का अध्यक्ष,जानिए
चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के हुए चुनाव में परेश गट्टानी की टीम के सदस्य अधिक संख्या में जीते हैं. इसलिए यह माना जा रहा है कि वही अध्यक्ष चुने जाएंगे. 21 सदस्य नए सदस्यों की कार्यकारिणी ही अध्यक्ष चुनेगी. परेश गट्टानी ने कहा कि वे सभी लोगों को साथ लेकर झारखंड में उद्योग और व्यवसाय की बेहतरी के लिए काम करेंगे.उल्लेखनीय है कि चेंबर का चुनाव प्रत्येक वर्ष होता है.
4+