धनबाद (DHANBAD) : समूचा कोयलांचल पूजा के उत्साह में डूबा हुआ है और इसी उत्साह के बीच gof बनने की घटनाओं ने लोगों को दहशत में डाल दिया है. टाटा स्टील के लीज होल्ड एरिया में बड़की टांड़ के समीप शनिवार को जमीन फट गई .इसके अलावा लोदना हाई स्कूल एवं दुर्गा मंदिर से 50 फीट की दूरी पर शनिवार को ही जोरदार आवाज के साथ gof बन गए. इन दोनों घटनाओं ने पूजा की सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस अधिकारियों को परेशानी में डाल दिया.
बड़े वाहनों पर लगाई गई रोक
जामाडोबा जीतपुर मुख्य मार्ग के बड़की टांड़ के समीप बिजली पोल के नीचे की जमीन शनिवार की शाम अचानक धंस गई. आसपास की तीन दुकानों में दरार पड़ गई . दुकानदार जान बचाने के लिए दुकान बंद कर भागे. उसके बाद इसकी सूचना जोड़ा पोखर पुलिस और टाटा स्टील प्रबंधन को दी गई. सूचना मिलते ही झरिया सीओ, जोड़ा पोखर पुलिस मौके पर पहुंचे. उस जगह की फिलहाल घेराबंदी कर सभी तरह के वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दिया गया है. इस बैरिकेटिंग से आने जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है. वाहनों को तो रोक दिया गया है लेकिन पैदल आने जाने वालों को छूट है. क्योंकि दूसरा कोई रास्ता नहीं है.
इलाके में मचा हड़कंप
टाटा स्टील प्रबंधन का कहना है कि उसने क्षेत्र को पहले से ही असुरक्षित घोषित किया है. इसकी सूचना जिला प्रशासन को दे दी गई है. वैसे धंसान के कारणों की जांच चल रही है. इधर, लोदना हाई स्कूल एवं दुर्गा मंदिर से महज 50 फीट की दूरी पर शनिवार को gof बन जाने से हड़कंप मच गया है. तेजी से गैस रिसाव होता देख आसपास के लोग वहां से हट गए है. प्रबंधन ने gof की भराई करा दी है. लेकिन अभी भी खतरा बना हुआ है.
रिपोर्ट. धनबाद ब्यूरों
4+