श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की पंचकूला इकाई का हुआ विस्तार, वरिष्ठ पत्रकार कुलवंत शर्मा मुख्य संरक्षक व सुभाष कोहली सलाहकार नियुक्त

टीएनपी डेस्क: श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की पंचकूला इकाई का विस्तार किया गया है. इसमें वरिष्ठ पत्रकार कुलवंत शर्मा व सुभाष कोहली श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की पंचकूला इकाई के मुख्य संरक्षक व सलाहकार घोषित किए गए हैं. इसकी आधिकारिक घोषणा श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की संस्थापक/ प्रदेश अध्यक्ष डॉ. इन्दु बंसल ने की है. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. इन्दु बंसल ने नवनियुक्त मुख्य संरक्षक कुलवंत शर्मा व सलाहकार सुभाष कोहली को बधाई दी. उन्होंने कहा कि "कुलवंत शर्मा व सुभाष कोहली दोनों समर्पित और अनुभवी पत्रकार हैं, जिनका प्रदेश में पत्रकारिता के प्रति योगदान सराहनीय रहा है. पंचकूला इकाई के मुख्य संरक्षक व सलाहकार पद पर उनकी नियुक्ति श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा के लिए एक महत्वपूर्ण और सकारात्मक कदम है."
डॉ. बंसल ने कहा कि, “कुलवंत शर्मा व सुभाष कोहली के अनुभव पर हमें पूरा विश्वास है कि संगठन नए आयामों को छुएगा और पत्रकारों के हितों के लिए वह अपनी ऊर्जा और ज्ञान का सर्वोत्तम उपयोग करेंगे. जिससे हमारा संगठन नया आयाम स्थापित करेगा. श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा पत्रकारों के अधिकारों और उनकी आवाज़ को बुलंद करने के लिए सदैव समर्पित रहा है. कुलवंत शर्मा व सुभाष कोहली ने एक चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारी को स्वीकार किया है. ऐसे में हमें पूरा भरोसा है कि उनके नेतृत्व में संघ निश्चित रूप से हरियाणा में पत्रकारों के हितों के लिए अद्वितीय कार्य करेगा."
वहीं, प्रदेश पदाधिकारियों ने भी कुलवंत शर्मा व सुभाष कोहली को पंचकूला इकाई के मुख्य संरक्षक व सलाहकार पद पर नियुक्ति व उनके आगामी कार्यों के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके नेतृत्व में श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा के उज्जवल भविष्य की कामना की.
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव राजेश आहूजा (सोनीपत), प्रदेश संरक्षक डॉ. डीएल मल्होत्रा (सोनीपत), प्रदेश सलाहकार विजय सभरवाल (कुरुक्षेत्र), प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र केम (करनाल), प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल धीमान (कुरुक्षेत्र), प्रदेश सह-सचिव शेलेन्द्र जैन (करनाल), प्रदेश सह-सचिव पंकज सिंगला (पानीपत), प्रदेश सह-सचिव जरनैल रंगा (कुरुक्षेत्र), प्रदेश संग़ठन प्रचारक प्रमोद कौशिक (कुरुक्षेत्र), प्रदेश प्रवक्ता नवीन बंसल (सोनीपत), कुरुक्षेत्र इकाई के मुख्य सलाहकार कृष्ण धमीजा, चंडीगढ़ इकाई के मुख्य संरक्षक हरमिंदर नागपाल, चंडीगढ़ इकाई के मुख्य सलाहकार धर्मपाल वर्मा, गुरुग्राम इकाई के मुख्य सलाहकार ऋषि प्रकाश कौशिक, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महेश राजपूत (सोनीपत) सहित भारी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे. सभी ने संघ की संस्थापक/ प्रदेश अध्यक्ष डॉ. इन्दु बंसल के नेतृत्व में संघ को और सशक्त करने का संकल्प लिया.
4+