रांची(RANCHI)- पलामू टाइगर रिजर्व की सार्थकता महसूस की जा रही है. यहां पर बाघ देखे गए हैं और बाघ की संख्या 1 से अधिक भी हो सकती है. इसकी संभावना जताई जा रही है. बाघ काफी तंदुरुस्त है और वह विचरण कर रहा है. पलामू टाइगर रिजर्व के अधिकारी के अनुसार बाघ जवान है और बहुत एक्टिव भी है. इसलिए यह समझा जा रहा है कि इस संरक्षित क्षेत्र में एक से अधिक बाघ हो सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि पलामू टाइगर रिजर्व स्वतंत्र भारत में बने पहले 9 टाइगर रिजर्व में से एक है. 1973 में इसकी स्थापना हुई थी. इस का कुल क्षेत्रफल 1,12,994 वर्ग किलोमीटर है. पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र में काफी घने जंगल हैं. यह बाघों के लिए उपयुक्त क्षेत्र माना जाता है. एक समय ऐसा भी था कि यहां बाघ के विलुप्त होने की बात होने लगी थी. ताजा तस्वीर से यह स्पष्ट होता है कि यहां बाघ हैं. वन विभाग ने इसकी पुष्टि की है और कहा है कि यह राज्य के लिए गर्व की बात है. पलामू टाइगर रिजर्व के अधिकारी के अनुसार बाघ शिकार भी करके मजे में खा रहा है. इसके अलावा वह स्वतंत्र तरीके से विचरण भी कर रहा है. ताजा जानकारी के अनुसार वन विभाग ने आसपास के क्षेत्रों को सतर्क कर दिया है. विभाग की ओर से आवश्यक कदम भी उठाए जा रहे हैं.
4+