जब सदन में विधायक की समस्या को सुन मंत्री ने उपायुक्त को लगा दिया फोन
.jpg)
.jpg)
रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र चल रहा है. सत्र के प्रश्नकाल में जब विधायक ने अपने क्षेत्र की समस्या सुनाई तो मंत्री ने तुरंत ही उपायुक्त को फोन लगा दिया. और उपायुक्त को जल्द ही समस्या के निदान का आदेश दिया. हम बात कर रहे हैं हुसैनाबाद विधायक कमलेश सिंह की. विधायक कमलेश सिंह अपने क्षेत्र की जमीन के रिसर्वे का मुद्दा उठा रहे थे. इस दौरान वह सरकार से बेहद नाराज भी दिखें. उन्होंने बताया कि 2021 में भी उन्होंने यही मुद्दा उठाया था. मगर, तब भी मंत्री ने अधिकारियों और कर्मियों की कमी का हवाला दिया था. और जब इस बार भी वे इस मुद्दे पर बात कर रहे हैं तब भी मंत्री की ओर से यही जवाब आया है. उन्होंने कहा कि जमीन के रिसर्वे नहीं होने से लगातार लोगों के बीच लड़ाई और मार-पीट हो रही है. स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है. ऐसे में सरकार के इस जवाब से वह संतुष्ट नहीं है.
मंत्री जोबा मांझी ने पलामू उपायुक्त को किया फोन
विधायक की समस्या सुन विधानसभा अध्यक्ष ने मंत्री जोबा मांझी को निर्देश दिया कि सदन के बाद संबंधित अधिकारियों के साथ बैठकर इस मामले पर चर्चा करें. इसके बाद जब विधायक कमलेश सिंह ने thenewspost को बताया कि मंत्री ने उनके सामने पलामू उपायुक्त को फोन किया और उन्हें हुसैनाबाद के पांचों अंचल में जल्द से जल्द रिसर्वे का काम शुरू करने का आदेश दिया है. मंत्री ने उपायुक्त को कहा कि जल्द से जल्द कैम्प लगाकर लोगों के मामलों का निष्पादन करें और आगे की कार्रवाई तेजी से करें. विधायक कमलेश सिंह ने कहा कि एक ही सवाल के लिए बार-बार सरकार की ओर से एक ही जवाब आना, ये सरकार के लिए ठीक नहीं है. इसका जिक्र उन्होंने सदन में भी किया. उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार अब इस मामले पर गंभीर होगी और जल्द ही समस्या का समाधान होगा.
4+