पलामू पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ऑनलाइन गेमिंग/बेटिंग के नाम पर चल रहे ठगी रैकेट का भंडाफोड़, 7 साइबर अपराधी गिरफ्तार


पलामू (PALAMU) : हुसैनाबाद अनुमंडल में पलामू पुलिस ने एक संगठित साइबर अपराध गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो ऑनलाइन गेमिंग और बेटिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से करोड़ों रुपये की ठगी में शामिल थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल फोन, लैपटॉप और फर्जी बैंक खातों से जुड़ी सामग्री बरामद की है.
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
दरअसल 30 नवंबर 2025 को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) हुसैनाबाद को सूचना मिली कि अनिल कुमार विश्वकर्मा के तीन मंजिला मकान में संदिग्ध युवक ऑनलाइन गेमिंग/बेटिंग के जरिए ठगी कर रहे हैं. पुलिस अधीक्षक पलामू के निर्देश पर एक विशेष छापामारी दल (SIT) गठित किया गया, जिसने तुरंत कार्रवाई करते हुए मकान के तीसरे तल्ले पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान दो कमरों में 07 युवक लैपटॉप, टैबलेट और कई मोबाइल फोनों से अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी चलाते हुए पकड़े गए.
महादेव ऐप से जुड़ा नेटवर्क
पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे महादेव बेटिंग ऐप से संबद्ध “Khelooyaar.site” नामक प्लेटफॉर्म की Franchise ID – 141 चलाते थे. वे ग्राहकों से ऑनलाइन राशि लेकर उन्हें टोकन मनी उपलब्ध कराते थे और प्रतिदिन 7–8 लाख रुपये तक का अवैध लेन-देन किया जाता था. इसमें 70% हिस्सा प्रमोटर्स को और 30% फ्रेंचाइजी संचालकों को मिलता था.
फर्जी बैंक खातों का उपयोग
गिरोह ग्रामीण इलाकों के लोगों को पैसों का लालच देकर उनके दस्तावेज के आधार पर बैंक खाते खुलवाता था. बाद में उनके एटीएम कार्ड, पासबुक और चेकबुक को अपने कब्जे में ले लिया जाता था. इन खातों का उपयोग अवैध ट्रांजेक्शन के लिए किया जाता था.
मुख्य संचालक
शेल्वी उर्फ मनीष – भिलाई, छत्तीसगढ़
राजन कुमार सिंह – आजन, औरंगाबाद, बिहार
प्रवीण भैया – पता अज्ञात
गिरफ्तार आरोपी
राहुल सिंह लोधी (22), दुर्ग, छत्तीसगढ़
सुजित कुमार विश्वकर्मा (23), औरंगाबाद, बिहार
अजित कुमार (25), औरंगाबाद, बिहार
रोहित कुमार सिंह उर्फ राजा (28), औरंगाबाद, बिहार
जुबेर अंसारी (35), बोकारो, झारखंड
अयाज आलम उर्फ टिंकु (29), रामगढ़, झारखंड
अक्षय कुमार कुंडू (27), रांची, झारखंड
बरामदगी
पुलिस ने मौके से उच्च तकनीकी उपकरण और बैंकिंग सामग्री बरामद की. जिसमें मोबाइल फोन – 13, लैपटॉप –1, लेनोवो टैब – 01, विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड – 09, पासबुक – 09, चेकबुक – 09, ऑनलाइन लेन-देन की डायरियां – 03, जियो फाइबर राउटर – 01, कई मोबाइल बॉक्स और अन्य उपकरण बरामद किये गए है.
छापामारी टीम
SDPO हुसैनाबाद एस. मोहम्मद याकूब के नेतृत्व में हैदरनगर थाना, देवरी ओपी और हुसैनाबाद थाना के कई अधिकारियों एवं सशस्त्र बलों ने संयुक्त कार्रवाई की.
4+