पलामू(PALAMU): 18 सूत्री मांगों को लेकर आगामी 6 दिसंबर से राज्यव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए सोमवार को झारखंड पावर वर्कर्स यूनियन की बैठक विद्युत आपूर्ति क्षेत्र मेदिनीनगर परिसर में की गयी. बैठक में मुख्य रूप से यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष आशीष कुमार, महामंत्री बरूण कुमार सिंह, केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्य संदीप प्रसाद, कमलेश, अवधेश कोषाध्यक्ष अरुण कुमार ने उपस्थित होकर विद्युत कर्मियों की एकजुटता का आवाहन करते हुए आगामी 06 दिसंबर से राज्य स्तर पर आंदोलन सफल करने की अपील की.
किया जाएगा धरना-प्रदर्शन और भूख हड़ताल
बैठक में महामंत्री वरुण सिंह ने कहा कि यदि यूनियन की मांग पांच दिसंबर तक पूरी नहीं होती है तो छह दिसम्बर से पूरे राज्य में विद्युतकर्मी आंदोलन को बाध्य होंगे. निर्णय लिया गया कि धरना-प्रदर्शन और भूख हड़ताल के जरिये आंदोलन को तेज किया जाएगा. महामंत्री ने कहा कि राज्य की बिजली पहले से चरमराई हुई है, जो आंदोलन से पूरी तरह धराशायी हो जायेगी, जिसका असर राज्य के सभी उद्योग, रेल, कोयला और आम जनता पर होगा.
प्रबंधन पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप
वरूण सिंह ने कर्मियों को संगठित होकर लड़ने का आह्वान किया. प्रदेश अध्यक्ष आशीष कुमार ने प्रबंधन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि तीन-तीन बार यूनियन के साथ सभी मुद्दों पे समझौता हुआ, लेकिन एक भी मुद्दा पर निगम प्रबंधन आज तक आगे नहीं बढ़ा. यूनियन की मुख्य मांगे न्यू डेजिग्नेशन मैपिंग को लागू करना, सभी संवर्ग का प्रोन्नति, छह प्रतिशत ऊर्जा भत्ता, आंतरिक नियुक्ति जल्द से जल्द पूरा करना, अनुबंध कर्मियों का नियमितीकरण, तकनीकी कर्मियों का ग्रेड पे तीन हजार सुनिश्चित करना, मैचुअल ट्रांसफर, मानव दिवस कर्मियों को निगम से सीधे भुगतान करना समेत अन्य मांग शामिल है.
वहीं मानव दिवस कर्मियों को समय पर वेतन मिले यहां के महाप्रबंधक सुनिश्चित करें. प्रमंडलीय अध्यक्ष गोविंद मिश्र ने केंद्रीय नेतृत्व को आश्वस्त किया कि जरूरत पड़ी तो बिजली बत्ती गुल करने में मेदिनीनगर सबसे आगे रहेगा. बैठक में प्रमंडल सचिव अरुण कुमार, मुकेश, दमदार पांडे, प्रिंस, विकास, उपेंद्र सिराज, नरेश, अमरजीत, जय, कुशल, सत्येंद्र, अनिल, गौतम सहाय, मनोज चौधरी, अभिजीत, इदरीस समेत सैकड़ों कर्मी उपस्थित थे.
रिपोर्ट: जफर हुसैन, पलामू
4+