पलामू(PALAMU): पलामू जिला अंतर्गत हुसैनाबाद प्रखंड कार्यालय में कार्यरत हल्का कर्मचारी सचिन गुप्ता को पलामू प्रमंडलीय कार्यालय की एसीबी की टीम ने 4000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है और पूछताछ कर रही है.
हल्का कर्मचारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी सचिन गुप्ता पीड़ित से जमीन के कागज बनाने के नाम पैसे की डिमांड करता था. इसकी सूचना पीड़ित ने एसीबी कार्यालय में दी जिसके बाद एसीबी की टीम ने कार्रवाई कर आरोपी सचिन गुप्ता को घुस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर किया.
रिपोर्ट- अमित कुमार
4+