पलामू (PALAMU) : पूर्व मध्य रेल के सोननगर-गढ़वा रोड रेल खंड के मोहम्मदगंज रेलवे स्टेशन के पास भीम चूल्हा टनल निर्माण स्थल पर सोमवार की रात उग्रवादियों ने उत्पात मचाया. निर्माण स्थल पर कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार करने के साथ ही मौके पर फायरिंग भी किया. निर्माण स्थल पर खड़ी बोलेरो गाड़ी में आग लगा दी. बोलेरो गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई. वहा खड़ी अन्य गाड़ियों को भी जलाने का प्रयास किया. लेकिन कर्मियों ने तत्काल बुझा दिया. सूचना पर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने मौके से एक पर्चा भी बरामद किया. आशंका जताई जा रही है कि टीएसपीसी दस्ते के अपराधियों ने लेवी वसूली की नियत से इस घटना को अंजाम दिया था.
घटना की पुष्टि नहीं
जानकारी के अनुसार यह करतूत टीएसपीसी दस्ते की हो सकती है. घटना सोमवार आधी रात की बताई जा रही है. मामले को लेकर मोहम्मदगंज थाना प्रभारी अक्षय कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस घटना घटनास्थल पहुंच कर छानबीन में जुट गई. उन्होंने इस घटना में नक्सलियों के हाथ होने की पुष्टि नहीं की है. मगर घटना स्थल से टीएसपीसी के नाम से एक पर्चा भी बरामद किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि थर्ड रेल लाइन निर्माण कार्य में लगी कंपनी पर दहशत पैदा कर लेवी वसूल करने की नियत से यह कार्रवाई की गई है. पूर्व में भी कई बार निर्माण कंपनी के कर्मियों को निशाना बनाया गया है. भीम चूल्हा टनल का काम सुनसान जगह और पहाड़ के नीचे हो रहा है. इसका फायदा उठाकर दहशत पैदा करने का प्रयास संगठन ने किया होगा.
4+