गिरिडीह (GIRIDIH):गिरिडीह जिले में शुक्रवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया.जहां निमियाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत इसरी बाजार के एनएच 19 में सवारियों से भरा एक वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया. जिससे वाहन में सवार लगभग एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.स्थानीय लोगों एवं निमियाघाट पुलिस के द्वारा सभी घायलों को डुमरी रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को धनबाद रेफर कर दिया गया.
सभी सत्संग समारोह में भाग लेने यूपी के बलिया जा रहे थे
घायलों के अनुसार सभी बोकारो जिले के चांस एवं चंदनक्यारी के अलग-अलग गांव से यूपी के बलिया के वृति कूट आश्रम सत्संग समारोह में भाग लेने जा रहे थे. इसी बीच निमियाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत ईसरी बाजार के तुरी टोला के पास एन एच 19 में बने डिवाडर से टकरा जाने से यह घटना हुई. इस घटना में वाहन में सवार सभी गंभीर रूप से घायल है. घायलों में बोकारो के चास निवासी रवि वर्मा, सुजीत देववर्तो ,गायत्री देवी, गणेश देवव्रत, माथुर चंद महतो, तारा देवी ,मंटू डोम, बोकारो के कुडुमा निवासी राधानाथ गोराई, प्रियंका कुमारी, पुरानी देवी ,चंदनकियारी निवासी ललित कुमार महतो ,संतोष महतो ,कौशल्या देवी सहित अन्य लोग शामिल हैं.
चालक हुआ फरार
बताया जाता है कि घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया. हालांकि पुलिस उक्त क्षतिग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में ले ली है और आगे की कार्रवाई में जुट गई. वहीं इस दौरान निमियाघाट पुलिस ने मानवता दिखाते हुए समय पर घटनास्थल पहुंचकर अलग-अलग वाहनों से सभी घायलों को डुमरी रेफरल अस्पताल पहुंचाया एवं त्वरित रूप से इलाज करवाया. घायलो की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सभी को उच्च स्तरीय इलाज के लिए धनबाद भेज दिया गया.
रिपोर्ट-दिनेश कुमार रजक
4+