रांची के पाबलो रेस्टोरेंट पर रातों-रात छापा: अवैध हुक्का बार संचालन पर हुई कार्रवाई, हिरासत में 10 से अधिक युवक
.jpeg)
.jpeg)
रांची (RANCHI): राजधानी में अवैध हुक्का बार और नशे से जुड़े ठिकानों पर कार्रवाई के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी सिलसिले में मंगलवार देर रात कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित लालजी हीरजी रोड के पाबलो रेस्टोरेंट में पुलिस ने छापेमारी की. यह कार्रवाई एसएसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के बाद की गई.
सूचना थी कि रेस्टोरेंट में बिना अनुमति के हुक्का बार चलाया जा रहा है और यहां आने वाले ग्राहकों को नशे का सेवन कराया जा रहा है. जानकारी को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में एक टीम तैयार की. देर रात जब पुलिस टीम रेस्टोरेंट पहुंची, तो वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई.
पुलिस ने मौके से 10 से अधिक युवकों को हिरासत में लिया है. सभी को कोतवाली थाना ले जाकर पूछताछ की जा रही है. जांच में यह भी पता चला कि रेस्टोरेंट में लंबे समय से युवा वर्ग को आकर्षित कर अवैध तरीके से हुक्का और अन्य नशे की वस्तुएं उपलब्ध कराई जा रही थीं.
एसएसपी को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि शहर के कई कैफे और रेस्टोरेंट की आड़ में इस तरह के अवैध नशे के अड्डे संचालित किए जा रहे हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे स्थान युवाओं को गलत राह पर ले जाने का काम कर रहे हैं, इसलिए उन पर सख्त कार्रवाई जरूरी है.
पुलिस ने साफ संकेत दिया है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और शहर में अवैध हुक्का बार या नशे से जुड़े किसी भी मामले पर कठोर कदम उठाए जाएंगे.
4+