झारखंड में मीजल्स व रूबेल्ला वायरस का प्रकोप बढ़ा,  विभाग ने जिलों को किया सतर्क

कहा गया है कि 2023 तक भारत सरकार ने यह तय किया है कि पूरे देश से मिजल्स और रूबेला नामक बीमारी खत्म कर दी जाए. इसके लिए जिलों में टीकाकरण कवरेज 95% तक कर देने का लक्ष्य रखा गया है. लेकिन कई जिलों में यह अभियान थोड़ा सुस्त पड़ा हुआ है. भारत सरकार के संकल्प को पूरा करने के लिए झारखंड के हिस्सों में भी यह टीकाकरण होना जरूरी है.एमआर वैक्सीन लगाने का काम रांची

झारखंड में मीजल्स व रूबेल्ला वायरस का प्रकोप बढ़ा,  विभाग ने जिलों को किया सतर्क