धनबाद के लोग पूछ रहे महंगाई तेरे कितने रूप,अब तो प्याज के दाम भी आंखों से निकाल रहे आंसू


धनबाद(DHANBAD): दूध महंगा, शिक्षा महंगी, डॉक्टरी इलाज महंगा, यातायात महंगी के बीच प्याज भी आंखें तरेर दिया है. इस महंगाई में लोगों की आमदनी में कोई इजाफा नहीं हुआ है लेकिन चीजों के दाम कब कितना बढ़ेंगे, यह दुकानदार भी नहीं आंक पाते. अभी हाल ही में दूध की कीमत में बढ़ोतरी हुई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि धनबाद के स्कूल इस साल 10% तक विभिन्न मदों में शुल्क बढ़ा सकते हैं. इसी बीच अचानक त्योहारी सीजन खत्म होते ही प्याज खून के आंसू रुलाने लगा है. अचानक कीमत में ₹15 तक की बढ़ोतरी हो गई है. ठोक भाव में जहां प्याज की कीमत ₹35 के आसपास है, वहीं खुदरा में यह कीमत कहीं ₹40 तो कहीं ₹42 प्रति किलो बेचा जा रहा है. हैरत की बात है कि एक सप्ताह पहले तक यही प्याज 23 से ₹25 प्रति किलो की दर से मिल जाता था.
प्याज और हरी सब्जियां और कुकिंग गैस लगातार बिगाड़ रहे घर का बजट
प्याज और हरी सब्जियां लोगों की थाली का बजट बिगाड़ रही है. पहले लोग झोले में प्याज ले जाते थे लेकिन अब पॉलिथीन में ले जा रहे है. कारोबारियों का कहना है कि प्याज की आवक कम गई है, इसलिए दाम में बढ़ोतरी हुई है. मंडियों में नया प्याज आने के बाद ही दाम में गिरावट संभव है .थोक कारोबारियों की मानें तो एक सप्ताह पहले तक हर दिन प्याज की 12 से 15 गाड़ियां आती थी, जो अभी घटकर 8 से 12 हो गई है. बंगाल से भी प्याज की आवक कम गई है. हरी सब्जियां भी महंगी दिख रही है. कुकिंग गैस का दाम तो धनबाद में 1100 के पार है .ऐसे में सीमित आमदनी वाले लोग घर के बजट में लगातार कटौती कर रहे हैं ,लेकिन अब उन्हें यह समझ में नहीं आ रहा है कि किस चीज में आगे कटौती कर घर का बजट बिगड़ने से बचा लिया जाए
रिपोर्ट : शांभवी, धनबाद
4+