काम एक, कोयला चोरी और तस्करी लेकिन तरीके ऐसे -ऐसे कि जाँच करनेवाले भी पड़ जा रहे चक्कर में, जानिए फुल डिटेल्स


धनबाद(DHANBAD): काम एक- कोयला चोरी और कोयला तस्करी, लेकिन तरीके अलग-अलग. ऐसे- ऐसे ढंग और तरीके की जांच अधिकारी भी चकरा जाए. अवैध कोयला ढोने वाले वाहनों के चालकों को बताया जाता है कि सारे पेपर दुरुस्त है. तभी तो किसी भी जांच अधिकारी के सामने चालक अथवा उप चालक एक-एक कर सभी पेपर निडरता पूर्वक प्रस्तुत कर देते है. लेकिन जब इनकी जांच होती है तो पता चलता है कि सारे के सारे दस्तावेज ही फर्जी है. 29 अप्रैल को राजगंज में पकड़ाए दो ट्रकों के मामले में ऐसा ही कुछ सामने आया है. इस फर्जी दस्तावेज का खेल भी बहुत ही दिलचस्प है.
चौकानेवाला तो है ही, सिस्टम पर तमाचा भी है
चौकानेवाला भी है. सिस्टम पर जोरदार तमाचा भी है. दोनों ट्रकों के चालकों ने सारे पेपर अधिकारियों को दिखाएं लेकिन जब जांच टीम ने पड़ताल की तो पता चला की डीलर रजिस्ट्रेशन का सर्टिफिकेट ही फेक है. धनबाद खनन विभाग ने राजगंज थाने में एफ आई आर दर्ज कराई है. खनन विभाग ने पुलिस को और कई जानकारियां दी है. यह सब जानकारियां कई सवाल खड़ा करती है. खनन विभाग का आग्रह है कि पुलिस जांच कर ऐसा करने वालों को सामने लाये. एफ आई आर के अनुसार ट्रक चालकों ने कांटा स्लिप, टैक्स इन्वॉयस, ई वे बिल एवं डीलर सर्टिफिकेट के कागजात जांच टीम को दिए. परिवहन चालान सिर्फ नहीं था, इसी आधार पर जांच शुरू हुई तो फर्जीवाड़े का खेल सामने आया.
डीलर रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट ही फर्जी तब अन्य सही कैसे हो सकते
डीलर रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट फर्जी है तो अन्य कागजात फर्जी होने का जांच अधिकारियों को पूरा अंदेशा है. इससे इस बात का भी खुलासा हो रहा है कि कोयलांचल में, जिन्हें खनिज व्यापार करने का लाइसेंस नहीं मिला है, वह भी फर्जी कागजात तैयार कर दूसरे प्रदेशों को कोयला भेज रहे है. मतलब कोयलांचल में सिर्फ अवैध उत्खनन करने वाले ही सक्रिय नहीं है, बल्कि फर्जी कागजात पर दो नंबर के कोयले को एक नंबर का करने वाले भी कम नहीं है. जैसी की जानकारी है फर्जी पेपर तैयार करने वाले कई गैंग कोयलांचल में सक्रिय है. टन के आधार पर इनकी राशि तय है और पैसा लेकर फर्जी कागजात दे देते है. अभी 2 दिन पहले ही धनबाद जिला प्रशासन ने बालू और कोयले के अवैध खनन को लेकर कुल 43 जगहों पर रेड मारा था. 17 एफआईआर भी दर्ज हुई है. वाहनों की जब्ती भी की गई बावजूद अवैध धंधा करने वालों की धृष्टता देखिए कि उन्हें तनिक भय नहीं है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+