लातेहार (LATEHAR) : लातेहार जिले के टिकवा गांव में करंट लगने से एक ग्रामीण की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार टिकवा गांव निवासी अनेश राम अपने सास के दाह संस्कार कार्यक्रम से घर लौट रहा था. इसी बीच रास्ते में पहले से 11 हजार बोल्ट का तार गिरा हुआ था. जिससे उसकी मौत हो गई. फिलहाल इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश दिख रहा है.
घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबर कुछ ग्रामीण उसी रास्ते से गुजर रहे थे. तभी उन्होंने देखा की जमीन पर अनेश राम मृत अवस्ता में गिरा हुआ है. जिसके बाद लोगों ने तमाम लोगों को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस औऱ मृतक के परिजन घटन स्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं दूसरी तरफ जानकारी मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गई. आपकों बता दें कि इस घटना से ग्रामीणों में काफी आक्रोश भी देखने को मिला है जिन्हे तमाम पदाधिकारी शांत कराने की कोशिश कर रहे है.
स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप
बता दें कि इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण अक्सर ऐसी घटना सामने आती है. जिससे आम लोगों को काफी नुकास होता है. बिजली विभाग जर्जर बिजली के तार को दुरुस्त करने में हमेशा लापरवाही बरतती है. फिलहाल ग्रामीण बिजली विभाग पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे.
इस घटना के बाद दुख जाहिर करते हुए बीडीओ राकेस सहाय ने कहा कि मृतक के परिजनों को अंबेडकर आवास, मृतक की पत्नी को विधवा पेंशन, पारिवारिक योजना का लाभ उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है.
4+