बोकारो(BOKARO) : बोकारो में एक तेज़ रफ्तार ऑटो रिक्शा पलटने से एक व्यक्ति के मौत का मामला सामने आया है. घटना गोमिया-पेटरवार मुख्य मार्ग स्थित तेनु सड़क पर टेना झील के समीप की है. वहीं इस घटना में एक महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के तुरंत बाद आनन-फानन में महिला को निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज जारी है.
अचानक संतुलन बिगड़ने से पलटा ऑटो
इस संबंध में प्रत्यक्ष दर्शीयों ने बताया कि ऑटो तेज गति से आ रही थी,जिस कारण अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और फिर ऑटो पलट गई. पलटने से एक व्यक्ति इसमें दब गया, दबने के कारण घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही पेटरवार थाना पुलिस के द्वारा घायलों को पेटरवार समुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सक डॉ कुंदन राज के द्वारा जांचोपरान्त एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया. वही एक महिला जो बुरी तरह से घायल थी उसे बोकारो सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
मामले के अनुसन्धान में जुटी पुलिस
इस घटना में मृतक की पहचान गोमिया के साड़म नौवाटोला निवासी 55 वर्षीय लालू ठाकुर के रूप में की गई है. वहीं घटना के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर अनुसन्धान कर रही है, साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमंडल अस्पताल भेजने की तैयारी कर रही है.
रिपोर्ट: संजय कुमार
4+