ट्रेन से कट कर एक व्यक्ति की मौ’त, मृतक की नहीं हो सकी पहचान


सिमडेगा(SIMDEGA): सिमडेगा के बानो में एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. व्यक्ति का शव बानो के कानारोंवा रेल लाइन पर मिला. जानकारी के अनुसार कानारोंवा स्टेशन से पहले केबिन के पास पोल संख्या 525/5 के पास ट्रेन से कटा हुआ एक व्यक्ति का शव मिला. लोगों ने इसकी सूचना रेलवे को दी. सूचना मिलते हीं रेलवे पुलिस घटनास्थल पंहुची. शव देख कर बताया गया कि ट्रेन से कटने से मौत हुई है. मृतक की पहचान अभी तक नहीं हुई. रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इधर, मृतक की पहचान के लिए पुलिस प्रयासरत है.
रिपोर्ट: अमित रंजन, सिमडेगा
4+