NOTE -photo Copy TNP par bhi hai ,yak se adhik lag jaye to behtar
धनबाद(DHANBAD) | बीसीसीएल के सफाई कर्मियों को क्या मालूम था कि आज का रविवार उनके लिए आफत बनकर आ रहा है. सुबह 9 बजे तो सब ठीक-ठाक ढंग से ही था. तीनो कर्मी भूली न्यू बी टाइप क्वार्टर के सेप्टिक टैंक को साफ करने के लिए टैंक में प्रवेश किए, लेकिन टैंक में भरी जानलेवा गैस ने एक की जान ले ली जबकि दो अभी भी जीवन और मौत से जूझ रहे है. जानकारी के अनुसार यह टैंक बीसीसीएल का है और सफाई कर्मी भी बीसीसीएल के ही थे. जिस सफाई कर्मी की मृत्यु हुई है, उसका नाम बबलू बाल्मीकि बताया गया है.
निर्मल और बिट्टू का चल रहा है इलाज
जबकि निर्मल और बिट्टू बेहोश है. यह घटना 10 बजे के आसपास की है. घटना की सूचना इलाके में जंगल की आग की तरह फैली और भारी भीड़ जुट गई. आनन-फानन में बेहोश सफाई कर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. सवाल उठता है कि बिना जांच की ही क्या सफाई कर्मियों को टैंक में प्रवेश करा दिया गया था. क्या यह जरूरी नहीं समझा गया कि पहले गैस की जांच और गहराई का पता लगा लिया जाता. घटना होने के बाद जेसीबी मशीन लगाकर टैंक को चौड़ा किया गया, तब जाकर उन्हें निकाला जा सका.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+