दुमका(DUMKA): जिला के सरैयाहाट प्रखंड के हंसडीहा-गोड्डा एनएच 113 से हंसडीहा रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग पर बुधवार को हाइवा की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक का नाम धुरन महतो है, जो हंसडीहा के गोड्डा रोड का रहनेवाला था. धुरन शौच के लिए जा रहा था, इसी दौरान हाइवा ने उसे कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
पुलिस की टीम मौके पर पहुंची
घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने हंसडीहा थाना प्रभारी आकृष्ट अमन को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं हादसे के बाद हाईवा चालक अपने वाहन को स्टेशन के समीप ही खड़ी कर फरार हो गया. इधर, पुलिस ने हाईवा को जब्त कर लिया है. घटना की जानकारी पर सरैयाहाट बीडीओ दयानंद जायसवाल ने हंसडीहा पहुंच सरकारी नियमानुसार शव के दाह संस्कार के लिए आर्थिक सहायता प्रदान किया.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
4+