जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):कांग्रेस की ओर से पूरे देश में महंगाई और राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने को लेकर लगातार बीजेपी की केंद्र सरकार का विरोध किया जा रहा है. महंगाई को लेकर कांग्रेस केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है. इसी क्रम में जमशेदपुर में भी कांग्रेस पार्टी की ओर से उपायुक्त कार्यालय के बाहर एक दिवसीय धरना दिया गया. इसके साथ ही पहली बार शहर की जनता के बीच कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर से ज्ञापन सौंपा गया.
कांग्रेस की ओर से उपायुक्त कार्यालय के पास एकदिवसीय धरना
आपको बताये कि जमशेदपुर के साकची स्थित उपायुक्त विजया जाधव के कार्यालय के पास कांग्रेस की ओर से एकदिवसीय धरना दिया गया. जहां कांग्रेस की ओर से पहली बार महंगाई और राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करने के विरोध में उपायुक्त को ज्ञापन ना सौंपकर शहर की जनता को ज्ञापन सौंपा जा रहा है.
मंहगाई से जनता है परेशान
कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस तरह महंगाई की मार लोगों को पड़ रही है. इसकी खबर कांग्रेस पार्टी सरकार तक पहुंचाने का काम कर रही है. इसलिए आज 19 अप्रैल को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना देकर कांग्रेस पार्टी द्वारा देश के तमाम मुद्दों को जनता के बीच पहुंचाया गया.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा
4+