6.9 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक गिरफ्तार, ड्रग्स पेडलर्स के खिलाफ पतरातू पुलिस की कार्रवाई


रामगढ़ : जिले के पतरातू क्षेत्र में नशीली दवाओं तथा ड्रग्स सप्लायर और एडक्टर की बढ़ती गतिविधियों के खिलाफ पतरातू पुलिस की कार्रवाई तेज होती जा रही है. इसी क्रम में आज पतरातू SDPO गौरव गोस्वामी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी की पुलिस अधीक्षक रामगढ़ के आदेश अनुसार सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पतरातू के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन कर संगठित अपराध के सदस्यों के विरुद्ध छापेमारी एवं एंटी क्राइम चेकिंग की जा रही थी.
6.9 ग्राम हीरोइन ब्राउन शुगर बरामद
उसी क्रम में पतरातू बस्ती स्थित शैतान चौक के पास एंटी क्राइम चेकिंग एवं संगठित हुए अपराधियों का सत्यापन किया जा रहा था तभी शैतान चौक से पतरातू बस्ती की ओर जाने वाली सड़क से एक हीरो स्पेलेंडर मोटरसाइकिल नंबर जेएच 24 एन 7447 पर सवार एक व्यक्ति वहां पहुंचा जिसे रोककर उसकी विधिवत तलाशी ली गई. तलाशी के क्रम में उसके पास से 6.9 ग्राम हीरोइन ब्राउन शुगर बरामद हुआ उक्त के आलोक में उसे गिरफ्तार किया गया तत्पश्चात पतरातू थाना कांड संख्या 24/2026 दिनांक 22/1/2026 धारा 17 (बी) 21(बी) 27(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया.
रिपोर्ट - अनुज कुमार
4+