दुमका (Dumka): झारखंड की उपराजधानी दुमका में एक बार फिर छात्र सड़कों पर उतरे और एसपी कॉलेज के समीप सीएम हेमंत सोरेन का पुतला फूंका. छात्र समन्वय समिति के बैनर तले काफी संख्या में छात्र एसपी कॉलेज के समीप एकत्रित हुए और खतियान आधारित नियोजन नीति की मांग को लेकर सीएम का पुतला दहन किया.
सरकार छात्रों को ठगने का कर रही काम
छात्रों द्वारा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. छात्र नेताओं ने कहा कि झारखंड झारखंडियों के लिए बना है. लंबे समय से यहां के लोग खतियान आधारित स्थानीय और नियोजन नीति की मांग कर रहे है. लेकिन सरकार बार-बार छात्रों को ठगने का काम कर रही है. पढ़ लिख कर यहां के युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे है और जब नियोजन की बात आयी तो सरकार 40 प्रतिशत सीट बाहरियों के लिए आरक्षित करते हुए 60 और 40 के अनुपात की बात कर रही है. यहां के युवाओं को यह मंजूर नहीं है.
सदन से लेकर सड़क तक छात्र करेंगे आंदोलन
छात्र नेता श्यामदेव हेम्ब्रम ने कहा कि इसे वापस लेते हुए सरकार आगामी सत्र में खतियान आधारित स्थानीय और नियोजन नीति लागू करें अन्यथा सड़क से लेकर सदन तक छात्र आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो संथाल परगना से झामुमो को उखाड़ फेंकने के लिए छात्र तैयार है. जिस तरह रामगढ़ उपचुनाव में कई छात्रों ने चुनाव लड़ा और कांग्रेस प्रत्यासी को पराजय का सामना करना पड़ा उसी तरह संथाल परगना के 18 सीटों पर भी झामुमो और कांग्रेस प्रत्यासी के खिलाफ काफी संख्या में छात्र चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार झारखंड को चारागाह ना बनाए.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
4+