एक बार फिर जंगल से रंगेहाथ दबोचे गए 8 साइबर अपराधी,फर्जी बैंक अधिकारी बन लोगों को लगाते थे चूना

देवघर(DEOGHAR): इनदिनों साइबर के खिलाफ देवघर पुलिस द्वारा चलाया जा रहा अभियान से ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह अब सुनसान जंगल का सहारा ले रहे है. जंगल मे बैठे बैठे साइबर अपराधी अपने आप को बैंक अधिकारी कहकर भोले भाले लोगो की गहरी कमाई पर हाथ साफ कर रहे हैं. डीआईजी सह देवघर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को मिली गुप्त जानकारी के आधार पर साइबर पुलिस ने जसीडीह थाना के घोरलास जंगल से 8 शातिर साइबर अपराधी को रंगेहाथ गिरफ्तार करने में कामयाब हुई है. ये सभी ठग लोगो के मोबाइल पर मैसेज भेजते थे और कई तरह का प्रलोभन देते हुए उनसे सभी जानकारी ले लेते थे. फिर बड़ी चालाकी से उनके बैंक खाते से जमा राशि हड़प लेते थे. गिरफ्तार सभी की उम्र 21 से 33 वर्ष के बीच है. जो जिला के रिखिया, खागा, पथरौल, मधुपुर और सारठ थाना अंतर्गत पथरअड्डा ओपी क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके पास से 8 मोबाइल और 12 सीम जप्त की है. पुलिस ने गिरफ्तार शातिरों से अहम जानकारी लेने के बाद इन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दी है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+