धनबाद(DHANBAD) : धनबाद में मंगलवार को फिर धरती फटने के बाद एक घर का आधा हिस्सा जमीन में समा गया. यह घटना जोगता थाना क्षेत्र में हुई है. सुबह-सुबह जोरदार आवाज के साथ जमीन फट गई और एक घर का आधा हिस्सा जमीन में समा गया. इस घटना में किसी की जान तो नहीं गई है, लेकिन भू-धंसान के बाद गैस का रिसाव हो रहा है. अगल-बगल के लोगों को सांस लेने में भी परेशानी हो रही है.
जिस व्यक्ति का घर गोफ में समा गया है, वह व्यक्ति अपने पैतृक आवास गए हुए है. कुछ दिन पहले भी गोफ हुआ था और भारी मात्रा में गैस निकल रही थी. लेकिन बीसीसीएल मैनेजमेंट ने आग को बुझाकर डोगरिंग कर दी थी. इस वजह से आग दूसरी जगह से फिर निकलनी शुरू हो गई है. भू-धंसान की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. अग्नि प्रभावित क्षेत्र होने के कारण गोफ बनने की घटनाओं में अधिक वृद्धि हुई है.
यह अलग बात है कि चुनाव में यह मुद्दा नहीं बन पाता है. लोकसभा चुनाव में भी यह मुद्दा नहीं बन पाया था. विधानसभा चुनाव में भी मुद्दा नहीं बन सका. जबकि कोयलांचल की सबसे बड़ी समस्या विस्थापन, भूमिगत आग और जमीन फटने की है. फिर भी यह मुद्दा नहीं बन पाते है. उम्मीद की जा रही है कि संशोधित झरिया मास्टर प्लान जल्द ही कैबिनेट से स्वीकृत हो जाएगी. हालांकि बहुत दिनों से ऐसी उम्मीद की जा रही है. फिलहाल पुनर्वास का काम ठप है और इधर, गोफ की घटनाएं लगातार हो रही है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+