रांची(RANCHI): केंद्रीय जलवायु,पर्यावरण और उपभोक्ता मामले के केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे झारखंड दौरे पर है.इस दौरान प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा है.अश्विनी ने कहा कि सभी भरष्टाचारियों का समूह दिल्ली में एक जुट हो रहा है.लेकिन इनके सपने हमेशा सपने ही रहेंगे.
केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने अपने विभाग वन पर्यावरण और उपभोक्ता मामले के बारे में जानकारी दिया है.उन्होंने बताया कि झारखंड में विभिन्न योजना उनके द्वारा चलाई जा रही है.उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सभी राज्य में विभिन्न योजना चलाई जा रही है.खास कर कुछ राज्य को विशेष रूप से विकास के मामले में आगे बढाने के लिए प्रधानमंत्री काम कर रहे है.उस राज्य में झारखंड पर केंद्र सरकार की विशेष नज़र है.करोड़ो रूपये की योजना चल रही है.उन्होंने कहा कि पहले 100 रुपये केन्द्र सरकार के पास से चलता था तो गरीब ग्रामीण के पास एक रुपया पहुंचता था.लेकिन हमारी सरकार में 100 में 100 जनता के पास पहुंचता है.
मुंगेरी लाल के हशीन सपने देख रहा है विपक्ष
उन्होंने कहा कि कुछ भरष्टाचारियों का समूह दिल्ली में जुट कर एक साथ देश लूटने की योजना बना रहे है.लेकिन यह मुंगेरी लाल के हशीन सपने के जैसा ही रह जायेगा. उन्होंने कहा कि देश की सीमा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुरक्षित है. देश की जनता मोदी जी के साथ है,और यही आशीर्वाद फिर 2024 में जनता दिखाएगी. अबकी बार 350 के पास सीट जिताएगी. उन्होंने बताया कि कोविड के बाद से अब किसानों को सीधे उनके फसल का दाम मिल जा रहा है.हम किसानों के लिए विभिन्न तरह की योजना चला कर उन्हें लाभ देने का काम कर रहे है.
रिपोर्ट. समीर हुसैन
4+