देवघर(DEOGHAR): आज श्रावण मास की तीसरी सोमवारी है और पुरुषोत्तम मास की पहली. वैसे तो सावन का हर दिन शिव अराधना के लिए शुभ माना जाता है लेकिन सावन की सोमवारी को पवित्र द्वादश ज्योर्तिलिंग के जलार्पण का खास महत्व होता है. आज सावन की तीसरी सोमवारी होने के कारण सवेरे से ही देवघर के बाबा मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ जुटी है. वैसे तो सावन की सोमवारी का अलग महत्व होता है लेकिन शुक्ल पक्ष की छ्ष्ठी तिथि के कारण इस बार तीसरी सोमवारी का विशेष धार्मिक महत्व माना जा रहा है.
आज पवित्र द्वादश ज्योर्तिलिंग के जलाभिषेक का है खास महत्व
जानकारों के अनुसार इस बार तीसरी सोमवारी पर तिथि के विशेष संयोग के कारण इसका महत्व और बढ़ गया है. इस विशेष योग के कारण आज पवित्र द्वादश ज्योर्तिलिंग के जलाभिषेक का खास महत्व है. आज के दिन भगवान शंकर की पूजा-अर्चना करने से सुख-समृद्धि और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है. यही कारण है की आज देवघर के बाबा मंदिर में जलार्पण करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. वहीं पहली और दूसरी सोमवारी को अपार भीड़ को देखते हुए इस बार भी जिला प्रशासन द्वारा व्यापक व्यवस्था की गयी है और श्रद्धालुओं की सुरक्षा का भी विशेष ख्याल रखा जा रहा है ,सीसीटीवी और ड्रोन कैमरा की मदद से पूरे मेला क्षेत्र पर अतिरिक्त नजर भी रखी जा रही है. अनुमान है की आज के दिन 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालु बाबा का जलार्पण कर सकते हैं.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+