रांची(RANCHI):झारखंड में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की 56 लाख लाभुक को हेमंत सोरेन ने योजना की पाँचवी किस्त के रूप में 2500 रुपये भेजने का काम किया है.इस योजना को लेकर झारखंड सरकार खुश दिख रही है. इस मौके पर नामकुम के खोजा टोली आर्मी ग्राउन्ड में कार्यक्रम आयोजित किया गया.इस कार्यक्रम में तीन लाख लाभुक भी मौजूद रहे. इस दौरान हेमंत सरकार में मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने विपक्ष पर हमला बोला है.
वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि झारखंड राज्य निर्माण के बाद किसी भी सरकार ने कोई ऐसी योजना अगर आधी आबादी के लिए शुरू किया तो हेमंत सोरेन ने किया है. आज तक किसी सरकार ने महिलाओं के लिए नहीं सोचा है. विपक्ष कई तरह की भ्रांति फैला रही है. 2500 रुपये अपनी बहनों को सरकार दे रही है. राज्य में महिलाएं ब्लड की कमी से जूझती है. बच्चे कुपोषित होते है.लेकिन अब 2500 रुपये मिलने से अपनी कमी को पूरा करने का काम कर रही है.
महिलाओं की श्रम भागी दारी 40 प्रतिशत के करीब है जबकि पुरुष 53 से अधिक है. अब मंईयां योजना से महिला आर्थिक रूप से मजबूत हो रही है. वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंईयां योजना के जरिए बेटी बहन को शोषित करने से भी बचा रहा है.
राज्य का मुख्य विपक्षी दल के मुह में राम है लेकिन झारखंड की धरती पर देवी देवता को नहीं उतार पाई है. उन्होंने कहा कि जहां नारी की पूजा होती है. वहीं भगवान रहते है. अब साफ है कि बेटी को सम्मान दिया जा रहा है तो सभी धर्म के देवी देवता झारखंड में रहेंगे. विपक्ष ने अपनी सरकार में छह हजार करोड़ का बजट महिलाओं के लिए लाया था उनसे पूछना चाहते है कि वह कहा गया. सभी जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की बात कही थी. उनकी घोषणा हवा हवाई क्यों हो गई.
भाजपा से पूछा की बड़े पैमाने पर उज्ज्वला योजना के नाम पर लाभुक को गैस चूल्हा देने का काम किया था. आज वह चूल्हा किस हालत में भाजपा इसका जवाब दे सकती है क्या. इसी वजह से बोल रहे है कि इनके मुह में राम और बगल में छुरी है.
4+