लोहरदगा (LOHARDAGA) : महिलाएं आज किसी भी चीज में पुरुषों से कम नहीं है और इसका अंदाज रेलवे की कमान संभालते हुए महिलाओं को देखर साफ लगाया जा सकता है. बता दें अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर रांची लोहरदगा टोरी रेल का कमान महिलाओं के हाथ सौंपा गया है. जहां ड्राइविंग से लेकर सुरक्षा तक की जिम्मेवारी महिलाओं को सौंपी गई. इस दौरान रांची स्टेशन के लोहरदगा प्लेटफॉर्म पर सुबह 8.50 बजे ट्रेन को रेलवे पदाधिकारियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. जहां महिलाओं ने लोहरदगा टोरी पैसेंजर ट्रेन की कमान संभाली है. यहां तक की एक बोगी महिलाओं के लिए विशेष रखी गई है. स्टेशन मास्टर की भी जिम्मेदारी महिलाओं को ही सौंपा गया है. इसके अतिरिक्त रांची स्टेशन के टिकट काउंटर पर महिला कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है.
रेलवे प्रशासन की पहल
महिला दिवस को लेकर रेलवे प्रशासन की पहल से आज रेल की कमान महिलाएं संभाल रही है, इस दौरान लोको पायलट दीपाली अमृत ने बताया कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. यह हमारे लिए गर्व की बात है. रांची स्टेशन से ट्रेन दीपाली अमृत लोहरदगा स्टेशन से टोरी के बाद वापस रांची लौटीगी. रेल में महिला बोगी से लेकर जेरल बॉगी की व्यवस्था और सुरक्षा सहित चीजों को रेलवे की महिलाएं संभाल रही है.
रिपोर्ट: गौतम लेनिन, लोहरदगा
4+