रांची (RANCHI) : टाटा समूह के चेयरमैन और दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक दिन का राजकीय शोक की घोषणा की है. सीएम हेमंत सोरेन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'झारखंड जैसे देश के पिछड़े राज्य को वैश्विक पहचान दिलाने वाले टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन और पद्म विभूषण श्री रतन टाटा जी के निधन पर एक दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया गया है.' झारखंड के साथ ही महाराष्ट्र में भी एक दिन का राजकीय शोक की घोषणा की गई है.
झारखंड जैसे देश के पिछड़े राज्य को विश्व में पहचान दिलाने वाले टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन एवं पद्मविभूषण श्री रतन टाटा जी के देहावसान पर एक दिवसीय राज्यकीय शोक की घोषणा की जाती है। pic.twitter.com/HS5CzpH4mn
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) October 9, 2024
मुंबई के ब्रिज कैंडी अस्पताल में हुआ था निधन
कल यानी बुधवार की रात 86 वर्ष की उम्र में रतन टाटा ने मुंबई के ब्रिज कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनके निधन से देश में शोक की लहर फैल गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया है.
अभी दो दिन पहले ही उन्होंने कहा था- मैं बिल्कुल ठीक हूं
सोमवार को भी रतन टाटा की तबीयत खराब होने की खबर आई थी, जिसके कुछ घंटे बाद ही रतन टाटा के अपने एक्स (ट्विटर) हैंडल से एक पोस्ट शेयर की गई. इस पोस्ट में लिखा गया था कि मेरी चिंता करने के लिए सभी का शुक्रिया! मैं बिल्कुल ठीक हूं. चिंता की कोई बात नहीं है, मैं बुढ़ापे से जुड़ी बीमारियों की रूटीन जांच के लिए अस्पताल आया था. लेकिन देश को इस बात का दुख रहेगा कि वह इस बार अस्पताल से वापस नहीं आ सके, और हमेशा के लिए अंतिम यात्रा पर चले गए.
4+