धनबाद (DHANBAD) : झारखंड की देवघर पुलिस ने 8 दिसंबर को धनबाद के सिंदरी, बलियापुर और कतरास थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया था. यह अपराधी देवघर-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर पावर सबस्टेशन में डकैती मामले में शामिल थे. इस गिरोह में 50 से अधिक सदस्य शामिल है. ऐसा पुलिस का दावा है. देवघर पावर सबस्टेशन कांड में 30 से 35 अपराधी शामिल थे. अभी पुलिस इसका खुलासा कर सभी अपराधियों की गिरफ्तारी भी नहीं कर पाई थी कि धनबाद के बरवा अड्डा थाना क्षेत्र में प्रशांत तुलसियान के कोल वाशरी प्लांट में रविवार की रात अपराधियों ने डाका डालकर दस लाख से अधिक संपत्ति लेकर चलते बने.
अपनाया वही पुराना तरीका
डाका डालने के पहले अपराधियों ने सुरक्षाकर्मियों को बंधक बना लिया था. अपराधी पिस्टल, तलवार, भुजाली समेत अन्य हथियार लेकर आये थे. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से चलते बने. यह इलाका धनबाद के बरवा अड्डा थाना क्षेत्र में आता है. पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.
दस लाख की संपत्ति लूटे जाने की पुलिस को दी गई सूचना
प्लांट कर्मियों ने लगभग दस लाख मूल्य के तांबा, बिजली तार, मोटर, इलेक्ट्रॉनिक्स पार्ट्स अपराधियों द्वारा लूटे जाने की सूचना पुलिस को दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और पुलिस को भरोसा है कि इस गैंग का जल्द ही खुलासा हो जाएगा. धनबाद के अपराधी जिले में तो सक्रिय है ही, बाहर के जिलों में भी जाकर अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहे है. वाहन लूट में भी धनबाद के गिरोह के शामिल होने का खुलासा देवघर की पुलिस ने राजगंज, तोपचांची में छापेमारी कर किया था. इधर, धनबाद के अपराधी सोना तस्करी में भी शामिल बताए जाते है. गया जंक्शन पर छापेमारी में सोना तस्करी के आरोप में धनबाद के 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
रिपोर्ट : शांभवी सिंह, धनबाद
4+