OMG! जामताड़ा के साइबर अपराधी अब यह क्या करने लगे हैं, पढ़िए बोकारो पुलिस कैसे पहुंची उनके ठिकाने तक


धनबाद(DHANBAD): OMG! झारखंड में ऐसा गिरोह , जिसका नेटवर्क जामताड़ा से शुरू होकर धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, बंगाल- बिहार तक फैला हुआ है. बिहार का ठग जमीन तैयार करता है. जामताड़ा के लोग ठगी करते है. धनबाद के वासेपुर में ठगी के काम में उपयोग में लाये गए वाहन को रखा जाता है. इस गिरोह के लोगों का झारखंड के कई शहरों में किराए का मकान है. यह जगह-जगह किराए के मकान ले रखे है. शातिर अपराधी हैं, एक जगह ठगी करते हैं और दूसरी जगह पहुंच जाते है. दरअसल, बोकारो के बिल्डर से चास के अलकुशा 18 तारीख को हुई लूट की घटना ठगी का बड़ा मामला निकला. ठगों ने बिल्डर को 65 लाख के बजाय 1.30 करोड रुपए देने का वादा किया था और रुपये हथिया लिए थे. इस बहुचर्चित मामले में बोकारो पुलिस ने जामताड़ा से दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने 34 लाख रुपए नगद , एक बाइक , एक कार और तीन मोबाइल भी जब्त किया है. ठगी के इस मामले में शामिल अपराधियों की खोज की जा रही है. पुलिस लगातार दबिश बनाए हुए है. इस शातिर गिरोह का किंगपिन जामताड़ा के रहने वाले नरेश मंडल और अमित कुमार साव है. नरेश पर जामताड़ा के विभिन्न स्थानों में मामले भी दर्ज है. बोकारो पुलिस के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. यह भी बताया जाता है कि इस गिरोह की यह कोई पहली ठगी नहीं थी. इसके पहले भी 38 लाख और 15 लाख रुपए ठगे थे. लेकिन 65 लाख की ठगी में यह पुलिस के हाथों चढ़ गए. बोकारो पुलिस को एक बहुत बड़ी सफलता मिली है. चास के अलकुशा मोड पर 18 जुलाई को हुई एक बड़ी लूट के मामले में बोकारो पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है.
इस लूट कांड का तार धनबाद के वासेपुर से भी जुड़ गया है. धनबाद के वासेपुर से कार बरामद की गई है. जामताड़ा से एक बुलेट मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है. इस संबंध में जामताड़ा के नरेश मंडल और अमित साव को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, 18 जुलाई की शाम पुलिस को सूचना मिली कि चास थाना के अलकुशा मोड़ के पास कुछ अज्ञात अपराधियों ने पैसे की लूट कर काले रंग की वेन्यू कार तथा उजले रंग की स्कॉर्पियो वहां से तेलमच्चो होते हुए धनबाद की तरफ भागे है. इसके बाद पुलिस टीम का गठन कर पुलिस ने बोकारो, धनबाद, देवघर तथा जामताड़ा जिले के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की. उसके बाद यह सफलता मिली है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+