जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : देश में बढ़ती गर्मी के साथ पानी की भी किल्लत बढ़ गई है. मानगो नगर निगम क्षेत्र में लगातार हजारों घरों में पानी के लिए हाहाकार देखने को मिल रहा है. मगर ये समस्या पानी की कमी को लेकर नहीं बल्कि घोटाले से जुड़ा है. जिसे देखते हुए मानगो नगर निगम अब एक्शन में है. इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम के विशेष पदाधिकारी इसका समाधान करने में जुट गए है. अधिकारी अब टीम का गठन कर सप्लाई पानी में डायरेक्ट मोटर लगाने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने में जुट गए है. इसी कड़ी में अब तक 200 से अधिक मोटर को जब्त किया गया है.
पानी नहीं पहुंचने की वजह
इस मामले में मानगो नगर निगम के विशेष पदाधिकारी ने कहा कि सप्लाई पानी हर घर तक पहुंच रही है, मगर कई लोगों द्वारा सप्लाई पाइप में डायरेक्ट मोटर लगाकर पानी को टान लिया जा रहा है, जिसकी वजह से निचले इलाकों में पानी नहीं पहुंच पा रही है, इसे लेकर अब क्षेत्र में विशेष रूप से कार्रवाई की जा रही है, और मोटर को जब्त किया जा रहा है, जिससे निचले इलाकों के घरों में पानी मिल सके.
4+