सचिवालय में अफसर और कर्मियों को मिला तिरंगा, क्या दिया गया है निर्देश


रांची(RANCHI) - हर घर तिरंगा अभियान के तहत झारखंड सरकार के सचिवालय में भी पूरा उत्साह देखा गया विभाग की ओर से अपने अपने अधिकारी और कर्मियों को तिरंगा उपलब्ध कराया गया. विभागों में जो झंडा उपलब्ध कराया गया है.वे जेएसएलपीएस की ओर से खरीद कर उपलब्ध कराए गए हैं. भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. इस कड़ी में झारखंड सरकार भी पूरे उत्साह के साथ इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में शामिल है.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी विभागों को आवश्यक निर्देश दिए हैं. इस आदेश के आलोक में सभी विभाग अपने सरकारी और वहां के जो अधिकारी और कर्मी हैं. वे अपने घर में 13 से 15 अगस्त तक झंडा लगाएंगे विभाग की ओर से यह भी निर्देश दिया गया है कि 15 अगस्त के बाद बहुत ही सम्मान के साथ राष्ट्रीय ध्वज को अपने घरों में सहेज कर रख ले.
ग्रामीण विकास विभाग की ओर से सभी अधिकारी और कर्मचारियों को धुर्वा स्थित FFP भवन में तिरंगा झंडा उपलब्ध कराया गया. विशेष सचिव रामकुमार सिन्हा ने कहा कि जेएसएलपीएस की ओर से दीदियों के माध्यम से तिरंगा झंडा तैयार हुआ है. विभाग के लोगों को यही झंडा उपलब्ध कराया गया है. सचिवालय कर्मियों का कहना है कि यह बहुत ही पावन और उत्साह का अवसर है. हम आजादी का 75 वांं साल मना रहे हैं. हमें अपने देश पर गर्व है.
4+